CG Accident News : छत्तीसगढ़ में रफ्तार का कहर थमने के नाम नहीं ले रहा है. चार भीषण हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हुआ है. ये एक्सीडेंट बिलाईगढ़, अंबिकापुर और सूरजपुर से सामने आए हैं. (छत्तीसगढ़ में अलग-अलग सड़क हादसों में 5 की मौत)


सड़क हादसे में कांग्रेस नेता और शिक्षक की मौत
सारंगढ़-बिलाईगढ़. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिसमें कांग्रेस नेता और शिक्षक की मौत हो गई.


जानकारी के अनुसार, बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के दुम्हनी मोड़ के पास यह दुर्घटना हुआ है. देर रात धान लोड कर ले जा रही ट्रक से तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर टकराने से दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान कांग्रेस नेता यशवंत कुमार टंडन (37 साल) और शिक्षक रूपेंद्र कुमार देवांगन (35 साल) के रूप में हुई है. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के कारणों की जांच जारी है.
हैदराबाद में छत्तीसगढ़ के युवक की सड़क हादसे में मौत

अंबिकापुर. हैदराबाद में एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर निवासी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान अंकित टेकाम के रूप में हुई. उसके पिता केआर टेकाम पेशे से शिशु रोग विशेषज्ञ हैं.
जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले यानी 23 दिसंबर को हैदराबाद में अंकित सड़क हादसे का शिकार हुआ था. अंकित पढ़ाई करने के लिए वहां गया हुआ था. आज उसके पार्थिव शरीर को लेकर परिजन घर लौट रहे हैं, जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
खड़े ट्रक से टकराए बाइक सवार, 2 की मौत
अंबिकापुर. अंबिकापुर के रिंग रोड नमना कला में सड़क हादसा हुआ है. सड़क किनारे खड़े ट्रक से तेज रफ्तार बाइक सवार टकरा गए. हादसे में दो युवक की मौत हो गई है. घटना गांधी नगर थाना क्षेत्र की है.
जानकरी के मुताबिक, गांधी चौक की तरफ से बाइक सवार बस स्टैंड की तरफ जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. हादसे के बाद सड़क किनारे खड़े ट्रक को चालक लेकर मौके से भाग गया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
स्कूटी सवार को बचाने पलटा ट्रक
सूरजपुर. नेशनल हाईवे-43 पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया. इमली लोड ट्रक अचानक सामने आई स्कूटी को बचाने के प्रयास में पलटा गया. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. आवागमन पूरी तरह प्रभावित रहा. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के पचिरा का है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


