दिल्ली में हवा के चलते AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) में भले ही कुछ सुधार आया हो, लेकिन राजनीतिक ‘स्मॉग’ अब पूरी तरह गंभीर श्रेणी में पहुँच गया है। राजधानी की सत्ताधारी पार्टी भाजपा और विपक्षी आप पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का क्रम चरम पर है। हाल ही में एलजी विनय सक्सेना(Vinay Saxena) की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) को भेजे गए पत्र के बाद आप पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। पार्टी ने फिल्मी अंदाज में पलटवार करते हुए एलजी का मजाक उड़ाया और उन्हें ‘गजनी’ बताते हुए पोस्टर जारी किया। भाजपा ने भी चुप नहीं रही और जवाब में कहा कि अगर भूल हुई तो तस्वीर की जगह दिल्ली के मुखिया के रूप में केजरीवाल की ही तस्वीर होनी चाहिए थी, क्योंकि दिल्ली में राजनीति का मुख्य सरगर्मी वही हैं।

दिल्ली के राज्यपाल वीके सक्सेना ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे 15 पन्नों के पत्र में कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्र में एलजी ने बताया कि जब केजरीवाल सीएम थे, तब उन्होंने प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर चिंता जताई थी, लेकिन आप पार्टी के प्रमुख ने इसे नजरअंदाज करने का निर्देश दिया। एलजी के अनुसार, केजरीवाल ने कहा था, “सर, यह हर साल होता है। मीडिया इसे 15-20 दिन उठाती है। एक्टिविस्ट और कोर्ट मुद्दा बनाते हैं और फिर हर कोई भूल जाता है। आपको भी इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए।” इस पत्र के बाद दिल्ली की सत्ताधारी और विपक्षी पार्टियों के बीच राजनीति और तेज हो गई है। एलजी ने यह पत्र केजरीवाल की उस समय की नीतियों और प्रदूषण नियंत्रण में उनकी भूमिका को लेकर लिखा है, जिससे सार्वजनिक बहस और बढ़ गई है।

AAP ने पोस्टर के साथ लिखा- लो क्वॉलिटी LG

हाल ही में एलजी वीके सक्सेना द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे 15 पन्नों के पत्र में लगाए गए आरोपों के बाद आप ने फिल्मी अंदाज में पलटवार किया। आप पार्टी ने आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ के पोस्टर को एडिट करते हुए एलजी के चेहरे को इसमें लगाकर सोशल मीडिया पर साझा किया। पोस्टर में लिखा गया है: “दिल्ली में भारी प्रदूषण से गई एलजी की याददास्त, केजरीवाल को लिखा पत्र।” पोस्टर पर एलजी के शरीर पर कई शब्द भी लिखे गए हैं, जैसे: “केजरीवाल इज रिस्पॉन्सिबल, बीजेपी, पलूशन, दिल्ली इन 2025”। पार्टी का तर्क है कि सक्सेना भूल गए हैं कि अब दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और प्रदूषण से निपटने की जिम्मेदारी भाजपा सरकार की है, न कि पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल की।

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- भूले तो केजरीवाल

भाजपा के नेता वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को भूला है, इसलिए पोस्टर पर उनकी तस्वीर लगनी चाहिए थी। सचदेवा ने कहा, “जिम्मेदारी हमारी है, लेकिन किन चीजों की? उन पापों की जो आपने 12 साल में किए। आज प्रदूषण की जो हालत है, उसके लिए जिम्मेदार कौन हैं। एलजी ने जो कहा वह मेरे लिए भी हैरान करने वाला है। उस समय के मुख्यमंत्री, जब एलजी प्रदूषण पर बात करते हैं, तो कहते हैं कि 15-20 दिन का मुद्दा है, मीडिया उठाएगी, कुछ लोग कोर्ट जाएंगे और फिर बात खत्म हो जाएगी। इस पर बात करने की जरूरत नहीं है।”

उन्होंने आगे कहा, “आज की हालत के लिए केजरीवाल जिम्मेदार हैं। जहां तक पोस्टर की बात है, गजनी को भूलने की बीमारी थी। दिल्ली में करारी हार के बाद कोई भूला है तो वह अरविंद केजरीवाल हैं। आप के विदूषकों ने तस्वीर गलत लगाई है, अरविंद केजरीवाल की लगानी चाहिए थी जो दिल्ली को भूलकर भाग गए।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक