पटना। शहर के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनीसाबाद में देर रात एक संगठित गिरोह ने मेडिकल दुकान में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने ड्रग स्टेट नामक मेडिकल स्टोर को निशाना बनाते हुए काउंटर में रखे करीब 1.25 लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गए। पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
कंबल से ढका शटर
जानकारी के मुताबिक आधी रात करीब आधा दर्जन चोर दुकान के बाहर पहुंचे। चेहरे नकाब से ढके हुए थे और पहचान छिपाने के लिए उन्होंने शटर के चारों ओर कंबल डाल दिया। इसके बाद चोरों ने ताला और शटर तोड़ दिया। गिरोह के कुछ सदस्य बाहर पहरा देते रहे जबकि बाकी दुकान के अंदर घुसकर सीधे कैश काउंटर तक पहुंचे और वहां रखी रकम समेट ली।
CCTV फुटेज में दिखी प्लानिंग और प्रोफेशनल तरीके की वारदात
फुटेज में चोर एक-दूसरे को इशारों से संकेत देते नजर आए। उनकी हरकतों से साफ झलकता है कि पहले से इलाके की रेकी की गई थी और पूरी वारदात को महज कुछ ही मिनटों में अंजाम दिया गया।
पुलिस ने शुरू की जांच, पहचान के प्रयास जारी
घटना की जानकारी मिलते ही स्टोर मैनेजर कमलेश कुमार ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची दुकान का निरीक्षण किया और CCTV फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू की। अधिकारियों ने दावा किया है कि फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान जल्द की जाएगी और गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों के अनुसार इस इलाके में पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


