उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां रहली थाना क्षेत्र के ग्राम मैनाई में बीती रात एक महिला ने अपने दो छोटे बच्चों के साथ कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। प्रथम दृष्टया घरेलू कलह आत्महत्या का कारण बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस गहन जांच कर रही है। 

READ MORE: सोशल मीडिया की लड़ाई हुई खतरनाक: इंदौर के इन्फ्लुएंसर वीर शर्मा को जान से मारने की धमकी, दुबई विवाद से जुड़े आरोप के बाद MIG थाने में शिकायत 

खेत से लौटने पर परिजनों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब घर के एक कमरे में महिला और उसके दो मासूम बच्चों के शव फंदे से लटके मिले। मृतका की पहचान 27 वर्षीय रचना, पति राजेश के रूप में हुई है। उनके साथ 5 वर्षीय बेटा ऋषभ और 2 वर्षीय बेटा राम की भी मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची रहली पुलिस ने तीनों शवों को फंदे से उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मेडिकल ऑफिसर डॉ. बसंत नेमा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

READ MORE: सांवलिया जी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार: अज्ञात ट्राले ने कार को मारी टक्कर, 3 की मौत; 1 घायल

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। सागर से एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। शुरुआती जांच में घरेलू कलह आत्महत्या का कारण प्रतीत हो रहा है, लेकिन मृतका ने अपने मासूम बच्चों के साथ यह  कदम क्यों उठाया, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मृतका के भाई रविंद्र लोधी ने कहा कि सुबह सूचना मिली तो परिवार सदमे में है। उन्होंने कहा, “यह आत्महत्या है या कुछ और, जांच के बाद ही पता चलेगा। इस दर्दनाक घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H