पवन राय, मंडला। सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई-लिखाई का माहौल होना चाहिए, वहां क्लासरूम रील बनाने का स्टूडियो बन गया है।मध्य प्रदेश के मंडला जिले के एक  एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मवई विकासखंड के घोंटा क्षेत्र स्थित पीएम श्री शासकीय स्कूल की छात्राएं स्कूल टाइम में शादी की जयमाला रस्म का नाटक कर रही हैं।

READ MORE: कमरे में बुलाने पर… 12 घंटे में सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा, आरोपी की पत्नी कई सालों से नहीं रहती थी साथ

यह वीडियो मंडला जिले के घोंटा पीएम श्री स्कूल का बताया जा रहा है। वीडियो में नीली यूनिफॉर्म पहने कुछ छात्राएं क्लासरूम के अंदर दिख रही हैं। एक लड़की दुल्हन बनी हुई है, जिसने लाल या गुलाबी दुपट्टा ओढ़ रखा है, जबकि दूसरी दूल्हा बनकर जयमाला की रस्म अदा कर रही है। बैकग्राउंड में फिल्मी गाना ‘बहारों फूल बरसाओ’ बज रहा है और बाकी छात्राएं हंसते-देखते नजर आ रही हैं। स्पष्ट है कि यह सोशल मीडिया रील बनाने के लिए किया गया नाट्य रूपांतरण है।

जिस समय बच्चों को क्लास में अध्ययनरत होना चाहिए, उस समय यह सब हो रहा है। वार्षिक परीक्षाएं नजदीक हैं, लेकिन कक्षाएं खाली पड़ी हैं और शिक्षक एसआईआर में व्यस्त बताए जा रहे हैं। विपक्षी दलों ने इसे सरकार की बड़ी नाकामी करार दिया है। उनका कहना है कि शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। शिक्षक पढ़ाई छोड़कर अन्य कार्यों में लगे हैं, जबकि छात्राएं रील बनाने में व्यस्त हैं। पूरे मामले पर शिक्षा विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और विभाग मौन साधे बैठा है।

READ MORE: दो मासूमों के साथ फंदे पर लटकी मिली मां: खेत से लौटे परिजनों ने घर के अंदर का नजारा देखा तो मची चीख-पुकार, जांच में जुटी पुलिस 

यह वीडियो सरकारी स्कूलों की वास्तविक स्थिति पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। क्या रील बनाने की होड़ में बच्चों का भविष्य दांव पर लग रहा है? फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होकर शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल रहा है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H