रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर जनरेशन कम्पनी को रायगढ़ जिला में गारे पेलमा सेक्टर-3 कोल ब्लाॅक आवंटित किया गया है. इस कोयला ब्लॉक के अन्तर्गत आ रहे पांच गांवों के भूमि मालिकों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य शासन द्वारा निर्धारित बाजार मूल्य से चार गुना अधिक मुआवजा राशि दिये जाने का निर्णय लिया है. इस निर्णय के अनुरूप पॉवर कंपनी भू-स्वामियों को चार गुना मुआवजा देगी.
पाॅवर कंपनीज के चेयरमैन शैलेन्द्र शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी ने गारे पेलमा कोल परियोजना के संचालन कार्य में औद्योगिक शांति सहित ग्रामीणों की हितरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री द्वारा जनभावनाओं के अनुरूप लिए गए संवेदनशील निर्णय को ग्राह्य कर लिया गया है.
नये निर्णय के मुताबिक, गारे पेलमा खनिपट्टा के परियोजना क्षेत्र में प्रभावित कुल पांच ग्राम क्रमशः खम्हरिया, करवाही, मिलूपारा, ढोलनारा एवं बजरमुड़ा के प्रभावित खातेदारों को अब प्रचलित गुणांक कारक 1 (एक) के स्थान पर प्रचलित गुणांक कारक (2) के आधार पर भूमि का मुआवजा दिया जायेगा अर्थात काष्तकारों को अब उनके जमीन के एवज मे दोगुनी राशि के बजाय चारगुना अधिक राशि का मुआवजा दिया जाएगा.
राज्य शासन के इस प्रदेश एवं जनहितैषी निर्णय का लाभ उक्त ग्रामों के लगभग 337 प्रभावित खातेदारों को मिलेगा. गारे पेलमा सेक्टर-3 कोल ब्लाॅक से कोयला उत्खनन हेतु कलेक्टर कार्यालय रायगढ़ द्वारा इन ग्रामों में स्थित निजी भूमि कुल रकबा 401.342 हेक्टेयर का अधिग्रहण किया जा रहा है. राज्य शासन द्वारा अधिग्रहित भूमि के एवज् में बाजार मूल्य से अब चारगुना अधिक मुआवजा राशि देने के निर्णय से ग्रामीणजनों में खुशी का माहौल है.