मुजफ्फरपुर। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हाजीपुर-जंदाहा रोड से लूटा गया दवाइयों से भरा ट्रक बरामद कर लिया। इस दौरान एक अंतर-जिला गिरोह का पर्दाफाश हुआ और पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक चालक और खलासी को भी सुरक्षित छुड़ा लिया गया। यह पूरी घटना फकुली थाना क्षेत्र में सामने आई।
बदमाशों ने चालक और खलासी को बनाया बंधक
वारदात की शुरुआत तब हुई जब करीब एक दर्जन अपराधियों ने कुरियर लोड ट्रक को निशाना बनाया। ट्रक में बड़ी मात्रा में दवाइयां लदी थी। बदमाशों ने हथियार के बल पर चालक और खलासी को बंधक बना लिया। चालक को लग्जरी कार में बैठाकर आगे से एस्कॉर्ट किया गया, जबकि खलासी को ट्रक के अंदर चार अपराधी निगरानी में रखे हुए थे।
फकुली पुलिस ने रोका संदिग्ध ट्रक, एक पकड़ा गया
अपराधी मुख्य मार्ग छोड़कर ग्रामीण रास्तों के रास्ते मुजफ्फरपुर की ओर बढ़ रहे थे। तभी फकुली थाना पुलिस की नजर संदिग्ध ट्रक और कार पर पड़ी। इशारा करने पर वाहन रोकने के बजाय अपराधी भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि बाकी अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। मौके से दो लोडेड हथियार और लग्जरी कार जब्त की गई।
गिरोह के सदस्य कई जिलों से जुड़े: एसएसपी
एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि गिरोह के सदस्य हाजीपुर, वैशाली और मोतिहारी के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपी खुद मोतिहारी का दवा व्यापारी बताया जा रहा है। गिरोह लूटी गई दवाइयों को मोतिहारी में खपाने की योजना बना रहा था। पुलिस ने ट्रक, दवाइयां और हथियार जब्त कर लिए हैं, जबकि फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


