परवेज आलम/बेतिया। शहर के शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नरकटियागंज के नगर से सटे एक गांव में नाबालिग लड़की के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बुधवार को कुछ दबंग युवक allegedly घर में घुसकर किशोरी को जबरन उठाकर ले गए। परिजनों का आरोप है कि अपहृत लड़की को सामने वाले ही घर में छिपाकर रखा गया है और आरोपी जबरन उसकी शादी करवाना चाहते हैं, जबकि उसका विवाह पहले से तय है।
पूछताछ करने पर मां-बहनों को बुरी तरह पीटा
गुरुवार को जब पीड़िता की मां और बहनें बेटी की खोज में आरोपियों के घर पहुंचीं, तो दबंगों ने उन पर हमला कर दिया। महिलाओं को घसीट-घसीटकर बेरहमी से पीटा गया, जिससे सोना देवी, गिरजा कुमारी और निर्मला कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। आरोप है कि घटना के दौरान घर में रखे आभूषण और बर्तन भी लूट लिए गए।
112 पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, FIR दर्ज
सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल ले जाकर इलाज कराया। टीम के एसआई बेचन प्रसाद ने चिकित्सा की व्यवस्था करवाई। वहीं, शिकारपुर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि नाबालिग के अपहरण मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। धुमनगर निवासी सूरज कुमार, राहुल कुमार, भारती देवी, किरण साह सहित कुल नौ लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। घटना के 48 घंटे बाद भी किशोरी का कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


