ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 10 साल के श्रवण रोज करते थे सैनिकों की मदद, आज राष्ट्रपति के हाथों हुए सम्मानित हौसले अगर बुलंद हो तो हर कठिनाई उसके आगे बौनी हो जाती है। इसकी मिसाल साबित की है पंजाब के श्रवण सिंह ने जो 10 साल के हैं, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीमा पर तैनात सैनिकों की मदद की साथ ही उनका हौसला भी बढ़ाया।
श्रवण को उनकी हिम्मत के लिए आज 26 दिसंबर, 2025 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ से सम्मानित किया।
फिरोजपुर जिले के बॉर्डर गांव चक तरां वाली के 10 साल के बच्चे मास्टर श्रवण का जज़्बा देख कर सेना के जवान बेहद खुश थे। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उन्हें हर दिन सीमा के खतरे को जानते हुए भी जवानों के पास जा कर उनकी कई तरह से मदद की है। जानकारी मिली है कि श्रवण रोज सीमा के पास जवानों से मिलने जाते थे, इतना ही नहीं वह फोर्स को पानी, दूध, लस्सी, चाय और बर्फ जैसी जरूरी चीजें पहुंचाते थे।
पहले आर्मी से हो चुके है सम्मानित श्रवण ने विपरीत परिस्थिति में भी घबराए नहीं। वह लंबे समय से तैनात सैनिकों का हौसला बढ़ाया। ओप्रेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की ओर से लगातार सीमा से जुड़े इलाकों में ड्रोन से हमले हो रहे थे। बम धमके हो रहे थे, लेकिन इस हालात में भी श्रवण पीछे नहीं हटे और सैनिकों की मदद की।

इसके लिए श्रवण सिंह को आर्मी पहले ही सम्मानित कर चुकी है और आर्मी उन्हें ट्रेनिंग भी दे रही है। अब श्रवण सिंह को आज राष्ट्रपति ने ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ से सम्मानित किया है।
- MP कांग्रेस का बड़ा ऐलान: 1 जनवरी से हर पंचायत-वार्ड में कमेटी गठन, पटवारी बोले- 2026 में ‘गांव चलो बूथ चलो’ के नारे से करेंगे काम
- जनता की उम्मीदों पर खरी उतरी धामी सरकार, सड़क निर्माण के लिए दी लाखों रुपए की स्वीकृति, लोगों ने कहा- यह सड़क गांव के भविष्य को नई दिशा देगी और…
- व्यापार छोड़ों, एंट्री भी नहीं देंगे…. US की इन 20 कंपनियों और उनके अधिकारियों पर ड्रैगन ने लगाया टोटल बैन
- Rajasthan RPSC News: अच्छी खबर, RPSC ने जारी किया 2026 का परीक्षा कैलेंडर
- 5 छोटे संवर्ग खत्म करने के फैसले से कर्मचारी संगठन नाराज, 28 दिसंबर को आंदोलन की चेतावनी, कांग्रेस ने बताया काला आदेश, BJP बोली- ऐसे फैसले तब लिए जाते हैं जब…

