RTO e-Challan Scam : रायपुर. अगर आप भी अपना ट्रैफिक चालान ऑनलाइन भुगतान करते हैं तो सावधान हो जाइए. छत्तीसगढ़ में आरटीओ की फर्जी वेबसाइट (Clone Website) के माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार (RTO e-Challan Scam) बनाए जाने का मामला सामने आ रहा है. आम जनता को भ्रामक मैसेज के माध्यम से लिंक भेजकर व्यक्तिगत जानकारी और बैंक खाते से पैसे चुरा जाता है. परिवहन विभाग, छत्तीसगढ़ ने अपील की है कि ऐसी धोखाधड़ी से बचने के लिए मैसेज लिंक (जैसे .apk फाईल/किसी व्यक्तिगत नंबर से भेजे गये मैसेज लिंक जैसे https://lnk.ink/dgeg2) पर क्लिक न करें.


परिवहन विभाग ने ट्रैफिक चालान की जांच के लिए पूरी डिटेल साझा की है. बताया कि आधिकारिक विभागीय वेबसाईट https://echallan.parivahan.gov.in पर जाकर ई-चालान के पेज पर Pay Online पर क्लिक करें. फिर कैप्चा कोड डालकर GET DETAIL पर क्लिक कर मोबाईल ओटीपी डालें. इसके बाद चालान विवरण संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इसके अलावा यह भी जानकारी दी गई कि जब भी e-Challan किया जाता है, पंजीकृत मोबाईल में संबंधित को टेक्स्ट मैसेज अधिकारिक वेबसाईट https://echallan.parivahan.gov.in के माध्यम से ही भेजे जाते हैं.
स्कैमर्स कैसे भेजते हैं मैसेज ?


- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


