Rajasthan News: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त कमलेश नागर को जयपुर मेट्रो द्वितीय की पॉक्सो मामलों की विशेष कोर्ट-1 ने उम्रकैद व 1.15 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। जज विकास कुमार खंडेलवाल ने कहा कि अभियुक्त के प्रति नरमी नहीं बरत सकते।

विशेष लोक अभियोजक मातादीन शर्मा ने बताया कि पीड़िता के पिता ने 24 जून, 2021 को करधनी थाने में रिपोर्ट दी थी कि कलर पेंट का काम करने वाले अभियुक्त ने 3 जून की देर रात उसकी नाबालिग बेटी को फोन पर धमकी देकर खेत में बुलाया। वहां पर अभियुक्त ने उसे नशीली चॉकलेट खिलाकर दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया।
घटना के बाद अभियुक्त ने उसे धमकाया और वह घर पर आकर सो गई।
इस दौरान ही 10 जून की सुबह अभियुक्त ने उसे बाहर बुलाया और मोटर साइकिल पर जबरन बैठाकर उनियारा ले गया। पीड़िता ने वहां पर एक दुकानदार से फोन लेकर परिजनों को घटना बताई। वहीं अभियुक्त के जीजा से संपर्क कर उसे भी बताया। अभियुक्त के जीजा ने दोनों को तलाश कर एक जगह उन्हें रोक लिया और उन्हें इसकी जानकारी दी। परिजन उनियारा से पीड़िता को अपने साथ में ले आए थे।
पढ़ें ये खबरें
- कल से 3 दिवसीय दौरे पर ओडिशा आएंगे भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार
- श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार शिअद से पूछें कि उन्होंने वीर बाल दिवस का समर्थन क्यों किया : पन्नू
- 53 निकायों में ऑनलाइन प्रापर्टी टैक्स जमा करने की सुविधा, सीएम साय बोले – लोगों को सुविधाजनक सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
- मौत निगल गई मासूम जिंदगीः पुल के नीचे रेत में मिला नवजात का शव, जांच में जुटे कानून के रखवाले
- कृषि विश्वविद्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से रेप: बहाने से सरकारी क्वार्टर में बुलाया फिर साथी के साथ मिलकर की दरिंदगी, दोनों गिरफ्तार

