बेगूसराय। शहर के मटिहानी थाना क्षेत्र के रचियाही गांव में चाचा की 13वीं के दिन भतीजे की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। रामसेवक महतो के पुत्र छोटू कुमार (25) की गला रेतकर हत्या कर दी गई और शरीर पर चाकू से 15 वार किए गए। घटना उस समय हुई जब घर में अंतिम संस्कार के भोज की तैयारियां चल रही थी। छोटू बुधवार को दोपहर 12-1 बजे के बीच अचानक घर से गायब हो गया। रात में भोज के समय उसकी गैरमौजूदगी पर परिवार को चिंता हुई। खोजबीन के दौरान गुरुवार देर शाम सोशल मीडिया पर एक लाश का फोटो वायरल हुआ। परिजन तुरंत सरसों के खेत पहुंचे जहां छोटू का गला कटा और शरीर पर 15 चाकू के वारों के निशान सहित शव पड़ा मिला।

करीबी पर शक

परिजन बताते है कि छोटू का किसी से विवाद नहीं था। हत्या के स्थान और आसपास की स्थिति से ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि हत्या में कोई करीबी शामिल हो सकता है। शव को घटनास्थल से करीब 12 किलोमीटर दूर सरसों के खेत में छोड़ दिया गया।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही पुलिस सदर-वन डीएसपी और FSL टीम मौके पर पहुंची। करीब तीन घंटे बाद परिजन शव की पहचान कर सके। लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और संदिग्धों की पहचान पर काम कर रही है।