बेगूसराय। जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र स्थित मुंगेर-हीराटोल एनएच-333(B) पर देर रात एक चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कार को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। गाड़ी में सवार चार लोगों ने तुरंत कार से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना रघुनाथपुर गांव के पास हुई जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

इंजन से उठी लपटें, ड्राइवर ने रोकी कार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार तेज रफ्तार से मुंगेर की ओर से आ रही थी। गांव के नजदीक पहुंचते ही इंजन से धुआं और लपटें उठनी शुरू हो गई। स्थिति गंभीर होती देख ड्राइवर ने तुरंत वाहन सड़क किनारे रोक दिया। कुछ ही मिनटों में आग विकराल रूप ले चुकी थी। ड्राइवर और अन्य सवार लोग कार से कूदकर दूर हट गए और अपनी जान बचाई।

दो घंटे तक जलती रही कार, नंबर प्लेट भी राख

आग इतनी भीषण थी कि करीब दो घंटे तक कार जलती रही और धीरे-धीरे खुद ही बुझ गई। सफेद रंग की स्विफ्ट डिज़ायर कार पूरी तरह खाक हो गई यहां तक कि नंबर प्लेट भी जलकर नष्ट हो गया। सुबह जब लोग मौके पर पहुंचे तो वाहन से जुड़ा कोई सुराग नहीं मिला।

ड्रग्स सप्लाई से जुड़ाव की चर्चा, पुष्टि नहीं

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि यह कार अक्सर इसी रूट से गुजरती थी। कुछ लोगों के बीच चर्चा है कि वाहन का इस्तेमाल ड्रग्स सप्लाई से जुड़े कारोबारियों द्वारा किया जाता था हालांकि पुलिस स्तर पर कोई आधिकारिक पुष्टि नही की गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।