पटना‌। राजधानी के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में पुलिस ने एटीएम फ्रॉड और साइबर ठगी में शामिल एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 13 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, 24 दिसंबर 2025 की संध्या को अनीसाबाद और माणिकचन्द्र तालाब इलाके में ठगी की साजिश रचे जाने की सूचना पर वरीय अधिकारियों के निर्देश में विशेष टीम गठित की गई और अभियान शुरू किया गया।

पहले दो आरोपी दबोचे

छापेमारी के दौरान पुलिस ने पहले दो आरोपियों को माणिकचन्द्र तालाब के पास से पकड़ा। पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर टीम ने गर्दनीबाग रोड नंबर-16 स्थित एक ठिकाने पर कार्रवाई की जहां से 11 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गिरोह के तार पटना, गया, वैशाली, मुजफ्फरपुर और पश्चिम चंपारण सहित कई जिलों से जुड़े हैं।

एटीएम क्लोनिंग और फर्जी सिम से देते थे वारदात को अंजाम

गिरोह एटीएम कार्ड क्लोनिंग, फर्जी सिम और बैंक खातों के दुरुपयोग के जरिए ठगी करता था। तलाशी के दौरान पुलिस ने 54 एटीएम कार्ड, 11 पासबुक, 23 मोबाइल फोन, 28 चेकबुक, 2 ब्लैंक चेक, एक पासपोर्ट, 5,900 रुपये नकद और दो चारपहिया वाहन बरामद किए।

आपराधिक नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस

गर्दनीबाग थाना में BNS-2023 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी जारी है। अधिकारियों ने इसे साइबर अपराध के विरुद्ध बड़ी सफलता बताया है।