रायपुर. केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के कोटे का चावल खरीदने से इनकार कर दिया है. इसके विरोध में कांग्रेस ने आक्रमक रणनीति अपनाई है. अब कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा सांसदों के निवास पर ढोल नगाड़ा बजाकर प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शन को लेकर प्रदेश कांग्रेस महासचिव गिरीश देवांगन ने जिला संगठन के नेताओं को पत्र लिखा है, जिसमें 22 नवंबर से सांसदों के निवास व सांसद मुख्यालय में प्रदर्शन करने के निर्देश दिये गए हैं.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले दिनों प्रदेश के सांसदों की एक बैठक बुलाई थी. जिसमें भाजपा सांसद नहीं पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने सांसदों को केंद्र सरकार के समक्ष राज्य के कोटे का चावल खरीदी के लिए अपील की बात कही थी, लेकिन भाजपा सांसदों ने ऐसा नहीं किया. ऐसा कांग्रेस का आरोप है. अब कांग्रेस ने जिला संगठनों को पत्र लिखकर ढोल नगाड़ा बचाने का निर्णय लिया है.
इधर, भाजपा सांसदों का कहना है कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किसानों का धान 25 सौ रुपए में खरीदने का वादा किया था. अब जब छत्तीसगढ़ में सरकार बन गई है तो वो अपनी वायदे से मुकर रही है. वहीं धान खरीदी की तारीख बढ़ा दी गई है. जिससे कोचियों को मुनाफा पहुंचाया जा रहा है. बता दें कि धान खरीदी में देरी को लेकर भाजपा ने प्रदेशभर में आंदोलन किया था.
गिरीश देवांगन ने पत्र में ये लिखा-
राज्य की कांग्रेस सरकार प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए किसान भाईयों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए उनके द्वारा उपार्जित धान को 2500 रू. प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर 1 दिसंबर 2019 से खरीदी करने जा रही है, वहीं केन्द्र की मोदी सरकार केन्द्रीय पूल से राज्य के किसानों के धान से उपार्जित चावल लेने से मना कर रही है, जिसका प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस पार्टी संगठन/वरिष्ठ नेता व सांसद प्रधानमंत्री से नियमों को शिथिल करते हुए केन्द्रीय पूल में चावल खरीदी हेतु अनुग्रह कर रहे हैं. किन्तु प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के सांसद अपना किसान विरोधी चेहरा को उजागर करते हुए प्रदेश व किसानों के हित में केन्द्रीय पूल में चावल लेने के बारे में अपनी चुप्पी साधे हुए है.
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भारतीय जनता पार्टी के सांसदों का किसान विरोधी चेहरे को बेनकाब करते हुए स्थानीय भाजपा सांसदों का लोकसभा मुख्यालय, स्थानीय निवास, कार्यालय का घेराव ढोल-नगाड़ों के साथ किए जाने का निर्णय लिया है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ढोल-नगाडों के साथ स्थानीय भारतीय जनता पाटी के सांसदों से केन्द्रीय पूल में चावल खरीदी की अनुमति दिये जाने की मांग को पुरजोर तरीके से केन्द्र सरकार के समक्ष रखे जाने का आग्रह करते हुए स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के सांसदों का लोकसभा मुख्यालय/स्थानीय निवास/कार्यालय घेराव कार्यक्रम, लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिला/शहर कांग्रेस कमेटियां आपसी समन्वय स्थापित कर अलग-अलग ब्लाक कमेटियों का ग्रुप बनाकर दिनांक 22 नवम्बर से लगातार अलग-अलग तिथियों में घेराव कार्यक्रम का आयोजन करें.