मोहम्मद करीमुल्लाह/मधुबनी। जिले के नरहिया थाना क्षेत्र के नवटोली गांव में बीती रात डकैतों ने तांडव मचा दिया। बताया जा रहा है कि हथियारों से लैस और चेहरे ढंके करीब आधा दर्जन से अधिक डकैत गांव के कई घरों में घुस गए। परिजनों को बंधक बनाकर मारपीट की और अलमारी-संदूक तोड़कर नकदी, जेवर और कीमती सामान सहित करीब 10 लाख रुपये की लूटपाट कर फरार हो गए। अचानक हुई इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत

लूटकांड के बाद से ग्रामीण पूरी तरह सहमे हुए है लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है लेकिन पुलिस गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था नाम मात्र की रह गई है। घटना के दौरान शोर मचाने पर डकैतों ने डराने-धमकाने के साथ जान से मारने की भी चेतावनी दी जिसके चलते कोई विरोध नही कर सका।

पुलिस की सुस्ती पर नाराजगी

घटना की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस की कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। अब तक न तो किसी आरोपी की गिरफ्तारी हुई है और न ही लूटे गए सामान का कोई सुराग मिल पाया है। लोगों का कहना है कि पुलिस की धीमी पड़ताल से अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द डकैतों की गिरफ्तारी और क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।