रायपुर. राजधानी की स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में स्पाइसजेट विमान की गुरुवार दोपहर को आपातकालीन लैंडिंग कराई गई. एक यात्री की तबीयत खराब होने के कारण विमान को उतारा गया है. मरीज को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है, लेकिन विमान ने अभी तक उड़ान नहीं भरी है.

जानकारी के मुताबिक, इस कैटेगरी की विमान रायपुर से ऑपरेट नहीं करती है. इस विमान को पुशबैक करने का औजार दिल्ली से मंगवाया जा रहा है, जो कि विस्तारा की विमान से रात 8 बजे पहुंचाया जाएगा. इसके बाद ही स्पाइसजेट की विमान यहां से मुंबई के लिए रवाना होगी. तब तक 175 यात्री इंतजार करेंगे.

बता दें कि स्पाइसजेट की उड़ान संख्या 6481 गुवाहाटी से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी. तभी अचानक एक यात्री जितेंद्र शिंदे की ह्दय गति कमजोर हो गई. तब पायलटों ने विमान का रास्ता नहीं बदला और यात्री को रायपुर में उतारा गया. यह विमान 2:15  पर रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पर उतरी. पहले से ही खड़े एंबुलेंस के द्वारा मरीज को तुरंत मेकाहारा अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया.