अनिल मालवीय, इछावर। मध्य प्रदेश के इछावर में सीहोर तहसील के जताखेड़ा स्थित सेंट मार्टिन स्कूल के छात्रों से हैवानियत का मामला सामने आया है। जहां सिर्फ होमवर्क न करने पर बच्चों को अर्धनग्न कर पत्थरें बिनवाया जाता था। मामला सामने आने पर दोषी प्रिंसिपल, गार्ड और ड्राइवर को बर्खास्त कर दिया है। साथ ही स्कूल पर 1 लाख का जुर्माना लगाया है।  

दरअसल, सोशल मीडिया में बच्चों का फोटो वायरल होने पर जिला प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए घटना की जांच कराई। जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने बताया कि यह फोटो दो महीने पुराना है। उन्होंने बताया कि जांच में यह पाया गया कि होमवर्क नहीं करके आने पर बच्चों को प्रताड़ित किया गया था।

जिला शिक्षा अधिकारी तोमर ने बताया कि स्कूल के संचालक को निर्देशित किया गया है कि बच्चों को प्रताड़ित करने वाले स्कूल के प्रचार्य, गार्ड और ड्रायवर को तत्काल सेवा से पृथक किया जाए। इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। बच्चों और अभिभावकों से कहा गया है कि भविष्य में स्कूल में इस प्रकार की घटना होने पर स्थानीय पालक संघ एवं वरिष्ठ अधिकारियों या जिला शिक्षा अधिकारी को सूचित किया जाये।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H