USA, दुबई, ब्रिटेन इत्यादि कई देशों एक्सपायरी फूड प्रोडक्ट जैसे स्नेक्स, चॉकलेट, बिस्किट, वेफर्स, कैंडी, चिप्स, केचप, सॉस, सिरका, म्युनिस, इत्यादि मंगाकर फिर उसे रिपैकेजिंग करके आगे सस्ते दामों पर बेचने वाले गैंग का क्राइम ब्रांच की टीम ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में मास्टरमाइंड सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
मास्टरमाइंड सहित 7 गिरफ्तार
डीसीपी क्राइम हर्ष इंदौरा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि डीसीपी आदित्य गौतम की देखरेख में एसीपी अनिल शर्मा की टीम ने 4 करोड़ 30 लाख रुपए का सामान सदर बाजार के पहाड़ी धीरज और फैजगंज इलाके से बरामद किया है। इस मामले में मास्टरमाइंड सहित उसके 7 साथियों को गिरफ्तार किया गया।
पहचान छुपाने के लिए चेंज कर देते थे जानकारी
पुलिस ने रैपर चेंज करके नया एक्सपायरी डेट इत्यादि लगाने वाली मशीन भी बरामद की है। इन मशीनों से यह लोग एक्सपायरी डेट के अलावा बारकोड, रेट की डिटेल इत्यादि चेंज करते थे। यह गोरख धंधा मुंबई के एजेंट के थ्रू दिल्ली तक चल रहा था।
सदर बाजार इलाके से मिले ऐसे प्रोडक्ट
ये लोग एक्सपायरी फूड प्रोडक्ट को अवैध तरीके से इंपेर्ट करके देश भर में रीपैकेजिंग के बाद सप्लाई करके लोगों की जान जोखिम में डालते थे। बड़ी रिटेल चैन, शॉपिंग मॉल और ई कॉमर्स के प्लैटफॉर्म के जरिए भी इन प्रोडक्ट को बेचा जा रहा था। सदर बाजार के पहाड़ी धीरज और फैज गंज के गोदाम में छापा मारा तो वहां से भारी मात्रा में ये प्रोडक्ट बरामद किया गया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


