कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के नैनसड़ गांव में स्थित एक नर्सिंग कॉलेज में काम के दौरान बड़ा हादसा हो गया. कॉलेज भवन में सफेदी का कार्य कर रहा एक मजदूर दूसरे तल से नीचे गिर पड़ा. घटना में युवक की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें- घोसी में नाम की घोषणाः उपचुनाव में सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह पर दांव लगाएगी सपा, जानिए इसके पीछे का सियासी गणित

बता दें कि शुक्रवार की शाम करीब चार बजे कॉलेज की ऊपरी मंजिल पर पेंटिंग का काम चल रहा था. इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से मजदूर नीचे आ गिरा. हादसे के बाद वहां मौजूद अन्य श्रमिक तत्काल उसे उठाकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान मनीष कुमार यादव (35) के रूप में हुई है. जैसे ही मौत की सूचना परिवार को मिली, घर में कोहराम मच गया. परिजन रोते-बिलखते जिला अस्पताल पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- ‘मैं और मेरे पिता साथ संसद पहुंचेंगे’, सांसद करण भूषण सिंह का बड़ा बयान, दावे से सियासी गलियारों में हलचल तेज

परिवार के लोगों ने बताया कि मनीष यादव अपने परिवार का एक मात्र सहारा था. उसके दो छोटे बच्चे हैं. बताया जा रहा है कि जिस नर्सिंग कॉलेज में यह दुर्घटना हुई, उसका संचालन एक महिला चिकित्सक द्वारा किया जाता है. घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल बना हुआ है.