उत्तरप्रदेश में SIR से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. यूपी में 2.89 करोड़ वोटर्स के नाम काटे जाएंगे. 1.11 करोड़ वोटर्स को इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है. जिन्हें अब दस्तावेज देने पड़ेंगे. SIR फॉर्म भरने का समय रात 12 बजे तक है. 31 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी.
बताया जा रहा है कि 11 दिसम्बर तक 2.91 करोड़ वोटर के फॉर्म जमा नहीं थे. 15 दिन के बढ़े समय में करीब 10 लाख वोटर्स ने फॉर्म भरा है. 31 दिसम्बर के बाद 1.11 करोड़ वोटर्स को दस्तावेज के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है. 13 दस्तावेजों में से किसी एक को जमा कर वोटर बना जा सकता है. जिसके बाद फरवरी में अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी.
इसे भी पढ़ें : घोसी में नाम की घोषणाः उपचुनाव में सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह पर दांव लगाएगी सपा, जानिए इसके पीछे का सियासी गणित
जानकारी के मुताबिक प्रदेश में करीब 84 लाख वोटर लापता हैं. लखनऊ में करीब 40 लाख वोटर थे. अब तक यह करीब 70 फीसदी यानी 28 लाख वोटर ने एसाईआर फॉर्म भरे हैं. यानी लखनऊ में 12 लाख वोटरों के नाम कट गए हैं. इनमे से 5.36 लाख डुप्लीकेट मतदाता हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


