CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शनिवार को दुर्ग-भिलाई दौरे पर रहेंगे. जहां वे दुर्ग-भिलाई में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर लगभग करीब 12 बजे रायपुर से दुर्ग के लिए रवाना होंगे. दुर्ग में हल्बा आदिवासी समाज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय शामिल होंगे. भिलाई के जयंती स्टेडियम में आयोजित दिव्य हनुमंत कथा में शामिल होंगे. वहीं भिलाई में आयोजित अंतर जिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके बाद वे शाम करीब साढ़े 4 बजे भिलाई से वापस रायपुर लौटेंगे.

दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक

प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी को लेकर आज दिल्ली में मंथन होगा. प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट प्रदेश के नेताओं के साथ करेंगे. इसमें शामिल होने के लिए शुक्रवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल और दीपक बैज रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. बैठक में संगठन की रणनीति पर चर्चा होगी.

दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी ‘वृत्तांत’ आज से

रायपुर. महंत घासीदास मेमोरियल म्यूजियम स्थित आर्ट गैलरी में दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी आज से प्रारंभ हो रही है. युवा छायाचित्रकार वृतांत गर्ग द्वारा इस प्रदर्शनी में अपनी तस्वीरें प्रदर्शित की जाएंगी. शनिवार दोपहर 1 बजे से रात 8 बजे तक तथा रविवार को सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक आमजनों के निरीक्षण के लिए यह प्रदर्शनी खुली रहेगी.

अनियमित और सफाई कर्मचारियों का आज ‘लेबो नियमितीकरण’

रायपुर। प्रदेश के अनियमित व स्कूल सफाई कर्मचारी 28 दिसंबर शनिवार को नवा रायपुर स्थित तूता धरना स्थल में एक दिवसीय जंगी प्रदर्शन करेंगे. इस प्रदर्शन को ‘लेबो नियमितीकरण’ आंदोलन का नाम दिया गया है. इसी प्रदर्शन में आगामी 29 से 31 दिसंबर को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा आहूत काम बंद हड़ताल को समर्थन भी दिया जाएगा. अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अंशकालिक स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष खांडेकर और पूर्व कर्मचारी नेता विजय झा ने शुक्रवार को एक संयुक्त बयान जारी कर बताया कि विगत 15-20 वर्षों से अनियमित कर्मचारी उपेक्षा व वादाखिलाफी का शिकार हो रहे हैं. भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने नियमितीकरण को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया, हमेशा नियमितीकरण के नाम पर धोखा दिया है. कर्मचारी नेताओं ने कहा कि नियमितीकरण की मांग पर केवल कमेटियां बनाई गई. वहीं दूसरी ओर ठेका प्रथा, प्लेसमेंट, संविदा प्रथा लगातार जारी रखी. इससे अनियमित कर्मचारियों का आधा जीवन बर्बाद गया. यही वजह है कि 28 दिसंबर को एक बार फिर नियमितीकरण की मांग को लेकर आवाज बुलंद की जाएगी.

रायपुर में आज के कार्यक्रम 

मंगल कलश यात्रा

51 कुंडीय महायज्ञ का शुभारंभ

संस्थान- गायत्री परिवार ट्रस्ट एवं बिरगांव प्रज्ञा पीठ

स्थान- नंद कुमार पटेल महाविद्यालय प्रांगण बिरगांव

समय दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक.

ध्वजाजी व दीक्षार्थियों का वरघोड़ा

संगठन- रायपुर जैन श्रीसंघ

स्थान- कुंथुनाथ जिनालय फाफाडीह

समय- सुबह 8.45 बजे से.

तीरंदाजी स्पर्धा समापन समारोह व पुरस्कार वितरण

संगठन- छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्चरी एसोसिएशन

स्थान- स्वामी विवेकानंद एथेलेटिक स्टेडियम कोटा रोड रायपुर

समय शाम 4 बजे से.

भागवत पुराण ज्ञान यज्ञ

कथाव्यास- मनोज भाई भट्ट

स्थान- मारुति मंगलम भवन गुढ़ियारी

समय- सुबह 9.30 से 12.30 व अपरान्ह 3.30 से शाम 6.30 बजे तक.

सूर्योपासना महापर्व

संस्था- जगद्गुरु श्रीशंकराचार्य आश्रम

स्थान- बोरियाकला

समय- सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 बजे तक.