राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और ट्रैफिक की चुनौती से निपटने के लिए मेट्रो सेवा को नए अंदाज़ में अपग्रेड करने की तैयारी की जा रही है। निजी वाहनों पर निर्भरता कम करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने मेट्रो को अधिक आरामदायक और आकर्षक बनाने की दिशा में बड़ा संकेत दिया है। इस योजना के तहत दिल्ली मेट्रो की छह बोगियों वाली ट्रेनों में जल्द ही लग्ज़री कोच जोड़े जाएंगे, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और अधिक लोग मेट्रो को अपने आवागमन का विकल्प बनाएं।

इन लग्ज़री कोचों में यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ ऑफिस कैबिन जैसी आरामदायक सीटिंग का अनुभव मिलेगा। हालांकि, इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को सामान्य किराए से अतिरिक्त शुल्क देना होगा, जिसकी राशि फिलहाल तय नहीं की गई है। सरकार का कहना है कि लग्ज़री कोचों से होने वाली अतिरिक्त आय का इस्तेमाल मेट्रो में आम यात्रियों की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा।

प्रदूषण और ट्रैफिक घटाने की दोहरी कोशिश

केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने लाजपत नगर के नेहरू नगर में आयोजित एक जनसभा के दौरान इस योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेट्रो को अधिक सुविधाजनक और आकर्षक बनाने से लोग निजी वाहनों के बजाय सार्वजनिक परिवहन को प्राथमिकता देंगे। मंत्री के मुताबिक, इससे सड़कों पर वाहनों की संख्या कम होगी, धुएं के उत्सर्जन में कमी आएगी और वायु प्रदूषण पर नियंत्रण करना आसान हो सकेगा।

Metro की भूमिका और विस्तार की रफ्तार

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने बताया कि दिल्ली मेट्रो का रोजाना करीब 35 लाख लोग उपयोग करते हैं और प्रतिदिन लगभग 65 लाख यात्राएं होती हैं। उन्होंने कहा कि यदि मेट्रो जैसी सुविधा न होती, तो आज दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति कहीं अधिक गंभीर होती। मंत्री ने यह भी कहा कि राजधानी पिछले दो दशकों से कई शहरी समस्याओं से जूझ रही है, जिनमें सड़क, परिवहन और कचरा प्रबंधन जैसी चुनौतियां शामिल हैं। इन समस्याओं के समाधान के लिए शहरी विकास मंत्रालय हर महीने दिल्ली सरकार के साथ बैठक कर रहा है।

मेट्रो नेटवर्क में भारत की वैश्विक छलांग

वर्तमान में दिल्ली-एनसीआर में 400 किलोमीटर से अधिक लंबा मेट्रो नेटवर्क संचालित हो रहा है। सरकार का दावा है कि जल्द ही दिल्ली एक ही स्थान पर सबसे लंबी मेट्रो लाइनों के मामले में शिकागो को पीछे छोड़ देगी। देशभर में फिलहाल कुल 1,100 किलोमीटर मेट्रो लाइनें चालू हैं, जबकि 800 किलोमीटर लंबाई का निर्माण कार्य जारी है। इनमें से 400 किलोमीटर नई लाइनें पूरी होते ही भारत एक ही देश में सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क के मामले में अमेरिका को भी पीछे छोड़ देगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक