Rajasthan Weather: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में तापमान में 1 से 2 डिग्री तक और गिरावट हो सकती है। इसी को देखते हुए प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। रात के साथ अब दिन का तापमान भी नीचे आ रहा है, जिससे ठंड का अहसास बढ़ गया है।

प्रदेश में करौली सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, बाड़मेर में अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री रहा। हालांकि, पिछले दो दिनों की तेज सर्दी के मुकाबले कुछ स्थानों पर हल्की राहत जरूर महसूस की गई है।
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहा। इस दौरान उदयपुर संभाग के कुछ इलाकों में कोहरा देखने को मिला। अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। फतेहपुर (सीकर) में 4.6, दौसा में 5, पाली और अंता में 5.2 डिग्री तापमान रहा। इसके अलावा नागौर में 6.6, सीकर में 7.5, लूणकरणसर में 6.1 और अलवर में 6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ।
राजधानी जयपुर में बीते दिन अधिकतम तापमान 23.7 और न्यूनतम 10.4 डिग्री दर्ज किया गया। तापमान में गिरावट के साथ तेज सर्द हवाओं ने ठंड का असर और बढ़ा दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, जयपुर में अगले एक-दो दिन आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की और गिरावट संभव है।
मौसम विभाग ने बताया कि अगले सात दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। आज अलवर, झुंझुनूं, खैरथल-तिजारा, कोटपुतली-बहरोड़, सीकर और चूरू जिलों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
हवा की गुणवत्ता की बात करें तो जयपुर में बीते चार दिनों से AQI 200 से नीचे था, लेकिन शास्त्री नगर स्टेशन पर यह बढ़कर 208 दर्ज किया गया। टोंक में 220, बीकानेर में 189, चूरू में 159 और कोटा में 152 AQI रिकॉर्ड किया गया। हालांकि, कई शहरों की हवा में पहले की तुलना में सुधार देखा गया है। औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी में फिलहाल AQI 246 बना हुआ है, जो अभी भी चिंताजनक स्तर पर है।
पढ़ें ये खबरें
- देंखे Video: ये अरावली बचाओ अभियान था या सचिन पायलट का शक्ति परीक्षण ?
- धार्मिक नगरी मांडू पहुंचे निराहारी संत दादा गुरु, बोले- यहां की हवा में ईश्वर का निवास, भक्तों ने लिया आशीर्वाद
- 2025 में IPO में निवेश का आखिरी मौका, जान लीजिए कमाई की सीक्रेट डील!
- बिहार में बिजली बिल बकाया होने पर सख्ती, जनवरी तक भुगतान नहीं किया तो कट जाएगा कनेक्शन
- Bastar News Update: 52 लाख का हैश ऑयल पुलिस ने किया जब्त… 40 करोड़ की जल योजना के बाद भी गांवों तक नहीं पहुंचा पानी… मकर संक्रांति पर दलपत सागर बनेगा दीपों का संगम… महतारी वंदन योजना में ठगी से सावधान रहने की अपील…

