Ananya Panday Fitness Routine: मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे इन दिनों न सिर्फ अपनी फिल्मों, बल्कि अपनी बेबाक सोच और ईमानदार बयानों को लेकर भी चर्चा में हैं. हाल के वर्षों में उन्होंने जिस तरह के प्रोजेक्ट्स चुने हैं, उसके लिए उन्हें लगातार सराहना मिल रही है. अनन्या तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आ रही है.

Also Read This: Salman Khan Birthday: 60 की उम्र में भी ‘Tiger’ की दहाड़ बरकरार, आज अपना खास जन्मदिन मना रहे हैं ‘भाईजान’…

Ananya Panday Fitness Routine
Ananya Panday Fitness Routine

Also Read This: Year ender 2025: बड़े परदे में इस साल हावी रहे बदलाव के ये 5 ट्रेंड

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अनन्या ने कहा कि वह हमेशा आत्मस्वीकृक्ति और आत्मविश्वास को लेकर मुखर रही हैं. उनके अनुसार, हमें अपने बारे में एक मजबूत सोच रखनी चाहिए और जिस भी शेप या साइज में हों, उसमें कॉन्फिडेंट रहना चाहिए. एक लड़की के तौर पर आप अपने शरीर में बहुत सारे बदलावों से गुजरती हैं. हर महीने पीरियड्स होते हैं, ब्लोटिंग होती है और अलग-अलग फेज आते हैं. मैं इन सब बातों को लेकर हमेशा खुली रही हूं. अनन्या ने यह भी बताया कि वह अपने शरीर की सुनती है और उसी हिसाब से फैसले लेती हैं.

Also Read This: Malaika Arora ने बताया कैसे बदल गया बॉलीवुड

  उन्होंने कहा, मैं इस बात को लेकर ईमानदार रहती हूं कि मैं कैसा महसूस कर रही हूं. मैं फोटो को जरूरत से ज्यादा एडिट करने या टचअप करने में विश्वास नहीं रखती. अनन्या ने साफकिया कि वह किसी रोल की जरूरत के हिसाब से ही सख्त रूटीन अपनाती हैं. उन्होंने कहा, तूमेरी मैं तेरा के दौरान लोग कहते थे कि मैं बहुत फिट लग रही हूं. ऐसा नहीं है कि मैं हमेशा ऐसी ही रहती हूं. इसके लिए मैंने बहुत मेहनत की, सख्त डाइट फॉलो की और रोज वर्कआउट किया. अब जब किसी रोल के लिए खास शेप में रहने की जरूरत नहीं है, तो मैं अपना खाना एंजॉय कर रही हूं.

Also Read This: टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं अक्षय कुमार