न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के चचाई थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोनी लॉज पर छापा मारा, जहां बिना किसी सूचना के ठहरे दो जोड़ों को पकड़ा गया। यह लॉज भाजपा नेता एवं पूर्व मंडल महामंत्री चचाई तिलकराज सोनी द्वारा संचालित बताया जा रहा है। कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस की कार्रवाई के दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
READ MORE: 14 साल की छात्रा से दुष्कर्म का फरार आरोपी गिरफ्तार: सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर जान से मारने की धमकी देकर होटल में किया रेप
पुलिस के अनुसार, थाना चचाई को सूचना मिली थी कि सोनी लॉज में बाहरी लोग ठहरे हुए हैं, जिनकी जानकारी थाना को नहीं दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब जांच की तो लॉज के दो अलग-अलग कमरों में दो कपल पाए गए। पूछताछ में सभी को बालिग बताया गया, जिनसे आवश्यक दस्तावेज मौके पर ही लिए गए। जब पुलिस ने होटल संचालक तिलकराज सोनी से लॉज का रजिस्टर प्रस्तुत करने को कहा, तो रजिस्टर का संधारण सही नहीं पाया गया। न तो ठहरे हुए व्यक्तियों की एंट्री दर्ज थी और न ही उनके ठहरने से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत किया गया। पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी लॉज में ठहरने वालों की सूचना थाना को नहीं दी गई थी।
READ MORE: आस्था के नाम पर अश्लील डांस: मंदिर परिसर में ठुमके लगाते नजर आईं ‘नचनिया’, Video वायरल
पुलिस ने लॉज संचालक तिलकराज सोनी निवासी चचाई को धारा 223 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस मामले में थाना चचाई में अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है। इधर, होटल में छापे के दौरान पकड़े गए कपल का वीडियो वायरल होने से मामला और गरमा गया है। अब यह कार्रवाई सिर्फ कानून व्यवस्था ही नहीं, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बनी हुई है।
गौरतलब है कि कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनूपपुर द्वारा पूर्व में स्पष्ट आदेश जारी किया गया था कि सभी लॉज, होटल और धर्मशाला संचालकों को बाहरी व्यक्तियों की जानकारी तत्काल संबंधित थाना क्षेत्र में देना अनिवार्य है। इस आदेश का उल्लंघन पाए जाने पर लॉज संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


