Bilaspur News Update : बिलासपुर. रेल मंडल बिलासपुर के बिलासपुर- कटनी सेक्शन के बीच ट्रेन की टक्कर से तेंदुए की मौत हो गई. इसके कारण मालगाड़ी करीब एक घंटे तक मौके पर खड़ी रही. रेलवे के अनुसार बिलासपुर से कटनी सेक्शन के बीच भनवारटंक स्टेशन के बाद अनूपपुर और जैतहरी तक घना जंगल है, जहां बाघ, तेंदुआ और अन्य वन्यप्राणियों का विचरण होता है. कभी-कभी वन्यप्राणी भटकते हुए रेल लाइन पर आ जाते हैं, जिसकी वजह से ट्रेन की टक्कर से उनकी मौत हो जाती है. इस तरह की घटनाएं कई बार हो चुकी है. अगल-बगल में बाउंड्रीवाल नहीं होने के कारण चालकों को भी ट्रेन परिचालन में परेशानी होती है. 



इसी तरह की घटना शुक्रवार की सुबह डिवीजन के अनूपपुर और जैतहरी रेलवे स्टेशन के बीच हुई, जहां बेलिया रेल क्रासिंग के पास रेलवे ट्रैक पर एक तेंदुए की ट्रेन की टक्कर से मौत हो गई. तेंदुए की मौत के कारण मालगाड़ी के सामने लगे इंजन का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया. चालक ने तत्काल ट्रेन को नियंत्रित कर दिया, जिसके कारण मालगाड़ी करीब आधे घंटे से 45 मिनट तक खड़ी रही. स्थानीय निवासियों ने रेलवे ट्रैक पर तेंदुए का शव देखकर सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया. विभाग की ओर से बांधवगढ़ से तेंदुए का पोस्टमार्टम करने के लिए टीम बुलाई गई है, जिसके उपरांत अंतिम संस्कार किया जाएगा.

सोशल मीडिया पर युवती का फोटो और मोबाइल नंबर वायरल, आरोपी गिरफ्तार…

बिलासपुर. फेसबुक के जरिए स्वयं को तहसीलदार बताकर युवती से आरोपी के दोस्ती किया और बातचीत बंद करने पर उसका फोटो और मोबाइल नंबर फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने लगा. सरकंडा पुलिस ने आरोपी को जांजगीर-चांपा जिले के मुलमुला से गिरफ्तार किया और घटना में प्रयुक्त मोबाइल जब्त कर लिया है. सरकंडा पुलिस के अनुसार 26 दिसंबर को एक पीड़िता ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आशुतोष उपाध्याय पिता नरेंद्र उपाध्याय 35 वर्ष मुलमुला, जिला जांजगीर-चांपा ने फेसबुक के जरिए 2022 में जान-पहचान हुई. वह स्वयं को तहसीलदार बताता रहा. और मोबाइल से बातचीत होती रही. इसके युवती ने उससे बातचीत बंद कर दिया तो वह अलग अलग नंबरों से कॉल करता और अभद्र बातें करने लगा. उसके बाद उसने फर्जी आईडी बनाकर फोटो और मोबाइल नंबर वायरल कर दिया. सरकंडा पुलिस ने तत्काल केस दर्ज जांच शुरू की और ग्राम मुलमुला में आशुतोष उपाध्याय को पकड़ा, उसने पूछताछ में जुर्म स्वीकार किया. सरकंडा पुलिस ने आशुतोष उपाध्याय को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया.

हवा-पानी प्रदूषित करने वाले 48 उद्योगों पर एक्शन

बिलासपुर. पर्यावरण विभाग ने हवा-पानी प्रदूषित करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है. 48 उद्योगों के खिलाफ नियमों के उल्लघन  पर अलग-अलग धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया. साथ ही 204 वाहनों पर भी एक्शन लिया गया.

जानकारी के मुताबिक विभाग ने 5 जिलों में यह जांच की है, जिसमें बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, जीपीएम, सक्ती शामिल हैं. कार्रवाई के दौरान पता चला कि 21 उद्योग ऐसे थे, जो नियमों की शर्तें तोड़ रही है. वहीं 27 उद्योगों की चिमनियों से तय मानक से ज्यादा काला धुआं निकलना पाया गया. पर्यावरण संरक्षण मंडल ने 48 उद्योगों के खिलाफ कार्रवाई कर करोड़ों का जुर्माना वसूला है

न्यायधानी में आज निकलेगी शाही चादर रैली… 


बिलासपुर. सर्वधर्म सेवा समिति द्वारा हर साल की भांति इस वर्ष भी 27 दिसंबर शनिवार को शाम 4 बजे ख्वाजा गरीब नवाब की शाही चादर रैली निकाली जाएगी. समिति के अध्यक्ष रामचंद्र हिरवानी ने बताया कि यह रैली गांधी चौक से हटरी चौक, गोल बाजार सिम्स चौक होते हुए पुलिस लाइन पहुंचेगी. इसमें अजमेर शरीफ, दिल्ली, हरिद्वार, उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, नागपुर, छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र, मुंबई, उत्तरप्रदेश सहित अन्य जगहों की 201 चादर पेश की जाएगी. उन्होंने बताया कि उक्त शाही चादर शहरवासियों की एकता, अखंडता, आपसी भाईचारे एवं छत्तीसगढ़ के अमन चैन एवं सुख शांति के लिए कामना की जाएगी.

आग लगने से लाखों का पैरा राख

तखतपुर. पैरावट में आग लगने से पांच किसानों का लगभग 2 लाख रूपए का पैरा जलकर राख हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम राजपुर में बीते दिन चार-पांच पैरावट में आग लग गई, जिससे लाखों रूपए का पैरा जलकर खाक हो गया. पैरावट में आग लगने से राजपुर के किसान बैसाखु लहरे, राधे लाल, बंशी लाल कुरें, विजय घृतलहरे, मंशाराम लहरे का पैरा जल गया. जैसे ही आग की जानकारी मिली आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए, और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. आग लगते ही इसकी सूचना दमकल को भी दी गई, लेकिन दमकल के पहुंचने तक पैरा पूरी तरह जल चुका था. एक साथ चार-पांच पैरावट में आग लगने से लोगों को आशंका है कि, किसी असामाजिक तत्व ने जानबूझकर आग लगाई है. शिकायत दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.