वीरेंद्र कुमार/नालंदा। जिले के रहुई प्रखंड स्थित शिवनंदन नगर में हाल ही में हुई अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई से बेघर हुए गरीब एवं असहाय परिवारों के बीच समाजसेवी रविकांत कुमार और जनकल्याण संघ एक आवाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र पासवान द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अतिक्रमण कार्रवाई के बाद बढ़ी बेबसी
स्थानीय लोगों के अनुसार बुलडोजर कार्रवाई के बाद कई घर पूरी तरह ढह गए जिससे गरीब परिवारों के सामने रहने और सुरक्षा का संकट खड़ा हो गया। कई लोग अस्थायी टीन और प्लास्टिक की शरण में ठंड झेलने को मजबूर है। ऐसे हालात में समाजसेवी संगठनों की ओर से किया गया कंबल वितरण उनके लिए बड़ी सहायता साबित हुआ।

संवेदनशीलता की अपील
कार्यक्रम के दौरान सत्येंद्र पासवान ने कहा कि शिवनंदन नगर के लोगों में डर और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि बेघर परिवारों के पुनर्वास के लिए वैकल्पिक जमीन आवास और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं ताकि उनका जीवन पटरी पर लौट सके। कंबल वितरण के दौरान बबलू यादव, विकास पासवान, धर्मवीर कुमार, हनी कुमार रजनीश पासवान सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


