छपरा। शहर में देर रात एक दर्दनाक हादसे में अंगीठी की गैस से दम घुटने के कारण एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन की हालत नाजुक है। मृतकों में तीन मासूम बच्चे और उनकी 70 वर्षीय नानी शामिल है। यह हादसा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अंबिका कॉलोनी भारत मिलाप चौक के पास हुआ।
एक ही कमरे में अंगीठी जलाकर सोया था परिवार
जानकारी के अनुसार कड़ाके की सर्दी के कारण पूरा परिवार एक ही कमरे में सो रहा था। ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाई गई जो रात भर जलती रही। इससे कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस फैल गई और ऑक्सीजन का स्तर कम हो गया। गहरी नींद में होने के कारण किसी को इसकी जानकारी नहीं हो सकी।
सुबह दरवाजा खुला तो सामने दिखा दर्दनाक मंजर
सुबह जब एक सदस्य को घुटन महसूस हुई तो उसने मुश्किल से दरवाजा खोला। होश आने पर परिवार के अन्य लोगों को जगाने की कोशिश की लेकिन चार लोग बिना हलचल के पड़े थे। सभी को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ननिहाल में छुट्टियां मनाने आए थे बच्चे
मृत बच्चों की पहचान तेजस (3), अध्याय (4) और गुड़िया (7 माह) के रूप में हुई है। वे अपनी मांओं के साथ छुट्टियों में ननिहाल आए थे। घायलों में मामा अमित, मां अमीषा और अंजलि शामिल हैं। पुलिस ने मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


