रोहतास। शहर में नए साल पर शुरू होने वाले रोपवे प्रोजेक्ट के ट्रायल के दौरान बड़ा हादसा हो गया। 13.65 करोड़ की लागत से बने इस रोपवे का पिलर अचानक भार सहन नही कर पाया और कैबिन नीचे गिर गया। हादसे में कोई घायल तो नहीं हुआ लेकिन कई खंभे उखड़ गए और पूरा स्ट्रक्चर क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद पुल निर्माण निगम ने त्वरित एक्शन लेते हुए जांच के आदेश दिए है। प्रबंध निदेशक की अध्यक्षता में बनी कमिटी 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी।
विपक्ष ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
हादसे के बाद राजनीतिक प्रतिक्रिया भी तेज हो गई है। आरजेडी और कांग्रेस ने निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार और घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगाया है। वहीं एनडीए नेताओं ने माना कि निर्माण में गंभीर चूक हुई है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। स्थानीय लोजपा विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने भी विभाग और संवेदक की लापरवाही पर नाराज़गी जताई है।
पर्यटन परियोजना पर लगा ब्रेक
यह रोपवे रोहतास प्रखंड मुख्यालय से ऐतिहासिक चौरासन मंदिर तक कठिन पहाड़ी मार्ग को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए बनाया जा रहा था। इसके शुरू होने से रोहतासगढ़ किला और मंदिर क्षेत्र में पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलने की उम्मीद थी। लेकिन हादसे के बाद परियोजना एक बार फिर अधर में लटक गई है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह दुर्घटना घटिया निर्माण और निगरानी की कमी का परिणाम है इसलिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


