कुंदन कुमार/पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास खाली करने की चर्चा सामने आई। इसी बीच जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने दावा किया कि राबड़ी आवास में तहखाना होने की आशंका है। उनका कहना है कि वहां सोना-चांदी नकदी और जमीन से जुड़े कागजात छुपाए गए हो सकते है। नीरज कुमार ने सरकार और संबंधित विभागों से अपील की कि पूरे मामले पर कड़ी निगरानी रखी जाए ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी या साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ न हो। इस बयान से राजनीतिक सरगर्मी और बढ़ गई है। वहीं नीरज कुमार ने सवाल उठाया कि जब लालू प्रसाद यादव राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव आवास पर मौजूद नहीं है तो आखिर कौन लोग वहां से पेड़-पौधे और अन्य सामान निकाल रहे है।

भवन निर्माण विभाग को सतर्क रहने की नसीहत

नीरज कुमार ने कहा कि भवन निर्माण विभाग को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने आशंका जताई कि कहीं ऐसा न हो कि आवास में लगे नल, पाइप और टोटी तक उखाड़कर ले जाए जाएं। उनके अनुसार जहां भी ये लोग रहते है सरकारी संपत्ति को अपनी निजी संपत्ति समझने की प्रवृत्ति दिखाई देती है और इसी मानसिकता के कारण ऐसी घटनाएं होती हैं।

नीरज का सवाल

नीरज कुमार ने पूछा कि विभाग द्वारा आवास खाली करने का आदेश जारी किए जाने के बावजूद अब तक इतनी देर क्यों हो रही है। उन्होंने कहा कि आवास खाली होने के बाद भी इसकी जांच की आवश्यकता पड़ सकती है क्योंकि इस बात की भी संभावना है कि परिसर में किसी तरह का तहखाना या अवैध संरचना बनाई गई हो।