CG Crime News: राम कुमार यादव, अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से ऑटो से नशीले इंजेक्शन की तस्करी का मामला सामने आया है. आरोपी शहर में ऑटो से घूम-घूमकर नशीले इंजेक्शन की तस्करी करता था. पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच है. उसके कब्जे से कुल 42 नशीले इंजेक्शन बरामद किया गया है. (अंबिकापुर में नशीले इंजेक्शन के साथ आरोपी गिरफ्तार)

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के 9 और जिलों में जल्द खुलेंगे Cyber थाने

 जानकारी के मुताबिक, पुलिस गस्त के दौरान संदिग्ध ऑटो चालक को रुकवाने की कोशिश की गई, लेकिन वह भागने लगा. पुलिस ने घेराबंदी कर ऑटो की तलाशी ली गई. इस दौरान पिछली सीट के नीचे एक सफेद रंग का झोला मिला. इसमें आरोपी ने नशीले इंजेक्शन छिपा कर रखा था. 

दूसरे राज्य का रहने वाला है आरोपी

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि आरोपी मध्य प्रदेश का रहने वाला है. उसका घर जयसिंहनगर जिला शहडोल में पड़ता है. वह अंबिकापुर में डिगमा में किराए के मकान में रहकर ऑटो चलाता है.

आरोपी 

  • मध्यप्रदेश के डिगमा निवासी राजभान सिंह गिरफ्तार
  • 21 नग REXOGESIC इंजेक्शन और 21 नग AVIL INJECTION जब्त