स्पोर्ट्स डेस्क- डे-नाइट टेस्ट मैच का जिस तरह से भारतीय क्रिकेट फैंस को इंतजार है,कुछ वैसी ही उत्सुकता टीम इंडिया के खिलाड़ियों में भी है, भारतीय टीम के खिलाड़ी लगातार इस डे-नाइट टेस्ट मैच की तैयारी कर रहे हैं, सीरीज के पहले टेस्ट मैच से पहले ही टीम इंडिया के खिलाड़ी इस डे-नाइट टेस्ट मैच की तैयारी में जुट चुके थे और पिंक बॉल से अभ्यास भी शुरू कर चुके थे।
कोलकाता में भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज के दूसरे और पहले डे-नाइट टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कई अहम बातें कही हैं।
विराट कोहली ने कहा है कि हम बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान दे रहे हैं, एक बल्लेबाज के रूप में जब आप कई तरह की रंगीन गेंदों के साथ खेलते हैं तो आप कम गलती करने के बारे में सोचने हैं, हम अपनी तकनीक पर ध्यान दे रहे हैं, लेकिन फील्डिंग सेशन थोड़ा हैरानी भरा था, कोहली ने गुलाबी गेंद की तुलना हॉकी गेंद से करते हुए कहा है कि पिंक गेंद काफी तेजी के साथ फील्डर के हाथ में लगती है, ये बिल्कुल हॉकी के भारी गेंद की तरह है, या उन गेंदों की तरह है जिससे बच्चे खेला करते हैं, उन्होंने साथ ही कहा है कि इस बॉल से कैच पकड़ना भी मुश्किल काम होगा।
कप्तान कोहली ने कहा है कि पिंक बॉल से फील्डिंग करना आसान नहीं होने वाला है, जब बॉल हवा में जाएगी तो इसकी दूरी का पता लगाना मुश्किल काम होगा, इसलिए उस दिन उंचे कैच पकड़ना मुश्किल होगा, लाल और सफेद गेंद से आपको पता होता है कि बॉल किस गति से नीचे आ रही है, जबकि गुलीबी गेंद के साथ इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होगा।
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने गुलाबी गेंद से अभ्यास तो जमकर किया है, लेकिन अब देखना ये है कि अपने पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में कैसा प्रदर्शन करती है।