Vidarbha batter Dhruv Shorey equals world record: राजकोट के मैदान पर 26 दिसंबर को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के अहम मुकाबले में विदर्भ ने हैदराबाद को 89 रनों से मात देकर शानदार जीत दर्ज की। इस मैच का आकर्षण विदर्भ के अनुभवी बल्लेबाज ध्रुव शौरी रहे, जिन्होंने अपने बल्ले से इतिहास रचते हुए लिस्ट ए क्रिकेट के एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 365 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से 33 वर्षीय ध्रुव शौरी ने बेहतरीन फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए 109 रनों की दमदार पारी खेली। उनकी इस शतकीय पारी ने न सिर्फ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि उन्हें लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार पांच शतक लगाने वाला संयुक्त रिकॉर्डधारी भी बना दिया।

ध्रुव शौरी ने की एन जगदीशन के रिकॉर्ड की बराबरी

लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अब संयुक्त रूप से दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम दर्ज है। इससे पहले यह उपलब्धि तमिलनाडु के बल्लेबाज एन जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022-23 में हासिल की थी, जब उन्होंने लगातार पांच शतक जमाए थे। अब ध्रुव शौरी ने भी इसी मुकाम को छू लिया है।

ध्रुव शौरी ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में शतक जमाए थे। इसके बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के शुरुआती दो मुकाबलों में भी शतकीय पारियां खेलकर इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

इस सूची में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर करुण नायर, देवदत्त पडिक्कल, कुमार संगकारा और एल्विरो पीटरसन जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं, जिन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार चार शतक लगाए हैं। इनमें कुमार संगकारा एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनके ये सभी शतक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आए।

लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड

क्रमखिलाड़ी का नामदेशलगातार शतकटूर्नामेंट / स्तरसत्र / वर्ष
1एन जगदीशनभारत5विजय हजारे ट्रॉफी2022–23
1ध्रुव शौरीभारत5विजय हजारे ट्रॉफी2024–25 से 2025–26
2करुण नायरभारत4लिस्ट ए क्रिकेटविभिन्न
2देवदत्त पडिक्कलभारत4लिस्ट ए क्रिकेटविभिन्न
2कुमार संगकाराश्रीलंका4अंतरराष्ट्रीय (ODI)विभिन्न
2एल्विरो पीटरसनदक्षिण अफ्रीका4लिस्ट ए क्रिकेटविभिन्न

गेंदबाजी में कप्तान हर्ष दुबे का प्रभाव

366 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 49.2 ओवरों में 276 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। विदर्भ की जीत में गेंदबाजी का भी अहम योगदान रहा। कप्तान हर्ष दुबे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने 10 ओवरों में सिर्फ 39 रन देकर तीन विकेट झटके। उनके अलावा नचिकेत और यश कदम ने भी दो-दो विकेट लेकर हैदराबाद की बल्लेबाजी को दबाव में रखा।

इस जीत के साथ विदर्भ ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, वहीं ध्रुव शौरी की शानदार फॉर्म ने उन्हें मौजूदा सत्र के सबसे चर्चित बल्लेबाजों में शामिल कर दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H