अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। नगर निगम क्षेत्र के तकिया मोहल्ला में बीती रात चोरों ने दो आभूषण दुकानों को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताया गया कि घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का फायदा उठाकर चोरों ने दुकानों के शटर उखाड़ दिए और अंदर घुसकर आभूषण समेट लिए। सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान पहुंचे तो शटर टूटा देख दंग रह गए। घटना की सूचना मिलते ही मोहल्ले में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और मामले की खबर पुलिस को दी गई।
करीब 10 लाख के आभूषण गायब
स्वर्ण व्यवसायियों के अनुसार एक दुकान से करीब 7 से 8 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चोरी हुए है जबकि दूसरी दुकान से मामूली सामान गायब होने की बात सामने आई है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में दहशत और असुरक्षा की भावना बढ़ गई है।
पुलिस गश्ती व्यवस्था पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों ने कहा कि शहर में रात के समय पुलिस गश्त काफी कमजोर है जिसका फायदा अपराधी उठा रहे है। उनका कहना है कि जिला मुख्यालय जैसे संवेदनशील क्षेत्र में भी गश्ती वाहन नजर नही आते जिससे चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है।
डॉग स्क्वायड और डीएसपी ने किया निरीक्षण
सूचना मिलते ही सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार नगर थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वायड टीम के साथ जांच शुरू की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


