कुमार उत्तम/मुजफ्फरपुर। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले मुजफ्फरपुर जंक्शन स्थित क्रू लॉबी (क्रुलावी) के सामने रनिंग स्टाफ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर धरना एवं प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान संगठन के प्रतिनिधियों ने कहा कि उनकी मांगें लम्बे समय से लंबित है लेकिन अब तक उस पर ठोस कार्रवाई नही की गई है।
पूर्व व्यवस्था बहाल करने की मांग
एसोसिएशन की पहली प्रमुख मांग है कि पूर्व व्यवस्था के अनुसार सोनपुर (SPJ) और समस्तीपुर (SEE) मंडल के लिए क्रू लॉबी मुजफ्फरपुर में ही संचालित की जाए। पदाधिकारियों का कहना था कि वर्तमान व्यवस्था से कर्मचारियों को अनावश्यक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
रनिंग स्टाफ के लिए JPO व्यवस्था लागू करने पर जोर
दूसरी मांग के तहत संगठन ने रेलवे के अन्य विभागों की तर्ज पर रनिंग स्टाफ के लिए भी JPO व्यवस्था लागू कर सोनपुर मंडल के लिए ऑप्शन देने की मांग उठाई। उनका कहना है कि इससे कार्य व्यवस्था पारदर्शी और सुविधाजनक होगी।
ट्रांसफर आदेश रद्द करने की मांग
तीसरी मांग के रूप में एसोसिएशन ने तत्काल प्रभाव से जारी स्थानांतरण आदेशों को निरस्त करने की मांग रखी। बाद में प्रतिनिधिमंडल ने अपनी तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन जीएम को सौंपा। जीएम ने ज्ञापन पर नियमानुसार विचार करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अध्यक्ष कपिल देव यादव, सचिव बृजन चौधरी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


