CG News : गौरव जैन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही. छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला अस्पताल में शनिवार रात सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों के साथ बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने जमकर बवाल काटा. मरीज के परिजनों और साथ आई भीड़ ने ऑन ड्यूटी महिला डॉक्टरों, स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों के साथ गाली-गलाौज और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. साथ ही इमरजेंसी वार्ड में हंगामा करने और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी का भी आरोप लगा है. इस मामले में 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि इस घटना के बाद से महिला डॉक्टरों में डर का माहौल है. (गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला अस्पताल में भारी बवाल)

इसे भी पढे़ें : जनवरी 26 से शुरू होगा GST अपीलीय अधिकरण का कार्य, रायपुर बेंच के लिए की गई सदस्यों की नियुक्ति…

महिला डॉक्टरों ने काम करने से किया मना

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात भर्रीडाँड़ मरवाही निवासी मरीज दुर्घटना ग्रस्त दुर्गेश रजक, ईश्वर और विवेक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दुर्गेश रजक मृत अवस्था में था और अन्य दो दुर्घटना ग्रस्त मरीज भारी शराब के नशे में थे. दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया. इन मरीजों के साथ आए अटेंडर सुनील रजक, मनीष रजक ,संतोष रजक और प्रमोद रजक, वह भी शराब के नशे में चूर थे. वह बार-बार महिला डॉक्टरों के पास मरीज को देखने के लिए जीद कर रहे थे. इस दौरान अस्पताल में 90 से ज्यादा मरीज थे. महिला डॉक्टरों द्वारा मरीजों की हालत स्थिर बताए जाने के बावजूद वो बदतमीजी करने लगे. अब महिला डॉक्टरों ने इस घटना से भयभीत होकर काम करने से मना कर दिया. साथ ही गौरेला थाने में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

वही सिविल सर्जन देवेंद्र पैकरा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे डॉक्टरों और स्टाफ के साथ मरीज के साथ आए लोगों ने बदतमीजी की है. साथ ही सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट की है, जिनसे भयभीत होकर महिला डॉक्टर सहित जिला अस्पताल के सभी डॉक्टर और पीड़ित सुरक्षा कर्मी गौरेला थाना पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

चार लोगों पर FIR दर्ज

SDOP श्याम सिदार ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात जिला अस्पताल इलाज से संतुष्ट न होने पर महिला डॉक्टरों और स्टाफ के साथ बदतमीजी की गई है. इनकी शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की जा रही है. मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है.