Apara Mehta Interview: मुंबई. अपरा मेहता भारतीय टेलीविजन और थिएटर की ऐसी शख्सियत हैं, जिन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है. करीब 50 साल के अपने अभिनय करियर में उन्होंने नानी, दादी, बुआ, सास जैसे अनगिनत किरदारों को जीवंत किया है. कॉमेडी हो या गंभीर भूमिका, हर बार उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है. अपरा मेहता कहती हैं कि अभिनय उनके लिए काम नहीं, बल्कि जुनून है और जिस दिन इसमें आनंद नहीं रहेगा, उसी दिन वे संन्यास ले लेंगी.

Also Read This: Welcome to the Jungle: 20 साल बाद पर्दे पर लौटी अक्षय-रवीना की जोड़ी

Apara Mehta Interview
Apara Mehta Interview

इतने लंबे करियर के बाद भी एक्टिंग में आपका उत्साह कैसे बना हुआ है?

एक्टिंग मेरे लिए काम नहीं, आनंद है. जिस दिन इसमें मजा नहीं आएगा, उसी दिन मैं रिटायर हो जाऊंगी. अब तक हर किरदार ने मुझे कुछ नया दिया है, इसलिए आज भी वही ऊर्जा बनी हुई है.

Also Read This: ‘किस किसको प्यार करूं 2’ होगी री-रिलीज, पर क्यों?

आपके नए शो ‘प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी’ में राजश्री बुआ का किरदार आपसे कितना अलग है?

यह किरदार मुझसे काफी अलग है. राजश्री बुआ पारंपरिक सोच वाली महिला है, जिसकी दुनिया परिवार और घर तक सीमित है. असल जिंदगी में मैं मॉडर्न, हैप्पी-गो-लकी और मजाकिया हूं. राजस्थानी बोली और अंदाज मेरे लिए नया था, जिसे सीखना एक चुनौती रहा, लेकिन यह मजेदार भी था. वैसे मैंने कई ग्रे शेड वाले किरदार किए हैं, नेगेटिव, पॉजिटिव और कॉमेडी रोल भी निभाए हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वक्त के साथ मैं बड़ी हो रही हूं, तो मेरा चेहरा सॉफ्ट होता जा रहा है. इसी वजह से मुझे अब ज्यादा स्ट्रॉन्ग पॉजिटिव रोल मिल रहे हैं.

Also Read This: Ananya Panday इस बात पर भी देती है ध्यान… क्या आप ऐसा करते हैं ?

15 साल की उम्र से अभिनय की शुरुआत का यह सफर कैसा रहा?

भगवान के चार हाथ हमेशा मेरे सिर पर रहे हैं. मैंने थिएटर, टीवी और फिल्मों, तीनों को बदलते देखा है. टीवी ने मुझे पहचान दी, खासकर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’. उसी शो ने मुझे दुनियाभर में पहचान दिलाई. टीवी के साथ-साथ मैं भी ग्रो करती गई. मैंने कई तरह के किरदार किए हैं, लेकिन मेरा पसंदीदा जॉनर कॉमेडी रहा है. ‘तीस मार खान’, ‘देवदास’ और ‘चुपके चुपके’ जैसी फिल्मों में भी मेरे किरदार काफी अलग और यादगार थे. जब फराह खान ने मुझे चुना, तब 2008 में मैं ‘कॉमेडी सर्कस’ का सीजन-2 कर रही थी. फराह गेस्ट जज बनकर आईं और कहा कि तुम्हें मेरी अगली फिल्म में होना चाहिए. उन्होंने सब मैनेज किया और मुझे ‘तीस मार खान’ में अक्षय कुमार की मां का रोल मिला, जो आज भी यादगार है.

Also Read This: Salman Khan Birthday: 60 की उम्र में भी ‘Tiger’ की दहाड़ बरकरार, आज अपना खास जन्मदिन मना रहे हैं ‘भाईजान’…