रायपुर। विधानसभा थाना क्षेत्र के ग्राम छपोरा में प्रेम संबंध के शक में युवक की नृशंस हत्या करने वाले हिस्ट्रीशीटर सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने ललित कुमार धीवर के सिर पर लोहे की रॉड और लकड़ी के बत्ते से वार कर उसकी हत्या की थी और सबूत मिटाने के लिए शव को आंशिक रूप से जला दिया था। आरोपी अजीत कुमार लहरे उर्फ हरजीत विधानसभा थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

बता दें कि 23 दिसंबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम छपोरा स्थित गोठान के पास खेत में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट एवं विधानसभा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने देखा कि शव हल्का जला हुआ है और सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने मौत का कारण सिर में आई गंभीर चोट बताया। मामले में थाना विधानसभा में अपराध दर्ज कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

लगातार जांच, गांवों में पूछताछ, मुखबिर तंत्र और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के बाद मृतक की पहचान ललित कुमार धीवर (22 वर्ष) निवासी ग्राम कुर्रा (बंगोली), थाना खरोरा, जिला रायपुर के रूप में हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, एएसपी क्राइम संदीप मित्तल, डीएसपी क्राइम संजय सिंह एवं सीएसपी विधानसभा वीरेन्द्र चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने ग्राम छपोरा में लगातार तीन दिन तक कैंप कर संदिग्धों पर नजर रखी।

प्रेम संबंध का शक बना हत्या की वजह

जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक को अंतिम बार ग्राम छपोरा निवासी अजीत कुमार लहरे उर्फ हरजीत (हिस्ट्रीशीटर) और उसके साथी अर्जुन ध्रुव के साथ देखा गया था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने हत्या करना स्वीकार किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अर्जुन ध्रुव को अपनी बहन और ललित कुमारके बीच प्रेम संबंध होने का शक था। इसी रंजिश में उसने अपने साथी अजीत कुमार लहरे के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।

मृतक और आरोपियों ने साथ में पिया था शराब

20 दिसंबर 2025 को गुरु घासीदास जयंती मेले के दौरान मृतक छपोरा आया था। 21 दिसंबर को तीनों साथ में शराब पीने गए। इसके बाद सुनसान स्थान पर प्रेम संबंध को लेकर विवाद हुआ और आरोपियों ने लोहे की रॉड व लकड़ी के बत्ते से ललित कुमार के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। बाद में शव पर पैरा डालकर आग लगा दी गई। मृतक की मोटरसाइकिल तालाब में फेंक दी गई और मोबाइल फोन अलग स्थान पर छिपा दिया गया।

थाना विधानसभा का हिस्ट्रीशीटर है आरोपी अजीत

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतक की मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड और लकड़ी का बत्ता जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी अजीत कुमार लहरे उर्फ हरजीत थाना विधानसभा का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ मारपीट और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई सहित आधा दर्जन से अधिक अपराध पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों आरोपी अर्जुन ध्रुव (19 वर्ष), अजीत कुमार लहरे उर्फ हरजीत (25 वर्ष) निवासी ग्राम छपोरा को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।