आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में महिला अत्याचार और भाजपानित राज्य सरकारों और केन्द्र सरकार सहित भाजपा के नेताओं के रवैए के ऊपर गंभीर चिंता प्रकट की है. अंकिता भंडारी हत्याकांड पर भी कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में चर्चा हुई. महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा, कांग्रेस सोशल मीडिया की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत सहित कुछ महिला सदस्यों और कुछ अन्य सदस्यों जिनमें मैं भी सम्मिलित हूं, हमने इस मामले पर अपनी चिंता जाहिर की.
कांग्रेस कार्य समिति के सम्मुख प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से चलाए जा रहे विस्तृत आंदोलन जिसमें पौड़ी मुख्यालय में राज्य व्यापी एक वृहत प्रदर्शन भी सम्मिलित है, उसकी जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें : CBI, High Court और Supreme Court के… अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में हरीश रावत का बड़ा बयान, रख दी बड़ी मांग
बता दें कि रावत ने शुक्रवार को भी कहा था कि अंकिता के हत्यारों को कानून के कटघरे में लाना है. रावत ने कहा था कि हम अंकिता के हत्यारों को और जो वास्तविक हत्यारा है जिसके कारण हत्या हुई है, उसको दंडित किया जा सके उसके लिए जनमत बनाने में अपनी ताकत लगाएंगे. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने भी हमारे प्रदेश अध्यक्ष की मांग का समर्थन करते हुए कहा है कि इसकी जांच होनी चाहिए. क्योंकि वह व्यक्ति कोई भी हो जिसने यह सामाजिक अपराध किया है, वह गिरफ्तार होना चाहिए, उस पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. हमारी मांग है कि CBI, HighCourt और SupremeCourt के सिटिंग जज की देख-रेख में इस मामले की जांच करे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


