मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर सियासत में हलचल पैदा कर दी है. दिग्विजय सिंह ने CWC बैठक शुरू होने से ठीक पहले सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसने राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज कर दी है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुरानी तस्वीर साझा की है, जिसमें मोदी लालकृष्ण आडवाणी के पैरों के पास बैठे नजर आते हैं. दिग्विजय सिंह ने तस्वीर के साथ लिखा, ‘RSS का जमीनी स्वयंसेवक और बीजेपी का जमीनी कार्यकर्ता नीचे बैठकर सीएम और पीएम बना… यह संगठन की शक्ति है.’ दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी की पुरानी तस्वीर साझा कर भाजपा और RSS की संगठनात्मक शक्ति की प्रशंसा की है. उन्होंने इसे भाजपा के उदय का कारण बताया. साथ ही, उन्होंने कांग्रेस में भी संगठनात्मक सुधारों की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया.
दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मुझे यह तस्वीर Quora साइट पर मिली है. बहुत प्रभावशाली. कैसे RSS का एक जमीनी सेवक और जनसंघ-भाजपा का एक कार्यकर्ता नेताओं के पैरों में बैठकर राज्य का मुख्यमंत्री और देश का प्रधानमंत्री बन गया. यह है संगठन की शक्ति. जय सिया राम. दिग्विजय सिंह ने इसे संगठन की ताकत का बड़ा उदाहरण बताया है. उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल की असली ताकत उसके कैडर एवं मजबूत संगठन से आती है.
इस पोस्ट ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. क्या दिग्विजय सिंह ये कहकर कांग्रेस नेतृत्व को अप्रत्यक्ष रूप से नसीहत दे रहे हैं? क्या यह कांग्रेस संगठन में जमीनी स्तर पर काम करने वाले कैडर की कमी पर कटाक्ष है? यह सवाल कांग्रेस के भीतर और बाहर तेजी से उठ रहा है. दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा कि जैसे इलेक्शन कमीशन में सुधार की जरूरत है, वैसे ही कांग्रेस में भी संरचनात्मक बदलाव अब जरूरी हो गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने संघटन सृजन का आरंभ जरूर किया है, लेकिन पार्टी को ज्यादा व्यावहारिक एवं विकेंद्रीकृत तरीके से चलाने आवश्यकता है. उन्होंने भरोसा जताया कि राहुल गांधी यह कर सकते हैं.
भाजपा के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि बीजेपी की ये कार्यप्रणाली है कि धरातल का कोई भी नेता अपनी प्रतिभा के दम पर शीर्ष नेतृत्व पर जा सकता है. दिग्विजय सिंह जी ने बहुत राजनीति देखी हैं अब शायद उन्हें समझ आ रहा होगा कि नरेंद्र मोदी गुदड़ी के लाल है और राहुल जवाहर के लाल है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


