विकास कुमार/सहरसा। सदर अस्पताल परिसर स्थित पोस्टमार्टम कक्ष में एक दुखद मामला सामने आया जहां पोखर में डूबने से हुई मौत के बाद एक बुजुर्ग पांडा का पोस्टमार्टम किया गया। कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है।
मृतक की पहचान और पृष्ठभूमि
मृतक की पहचान सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के जलसीमा गांव निवासी दयानंद गिरी के रूप में हुई है जो लंबे समय से पांडा का कार्य करते थे। परिजनों के अनुसार शुक्रवार की रात वे भोज में शामिल होने के लिए घर से निकले थे लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिवारवालों ने प्रारंभ में यही समझा कि वे किसी दूसरे गांव में भोज में चले गए होंगे।
सुबह मिला पोखर में शव
शनिवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के पास स्थित एक पोखर में शव देखे जाने की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और तत्पश्चात पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा।
पोस्टमार्टम और आगे की कार्रवाई
सदर अस्पताल में मेडिकल टीम द्वारा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मामला दुर्घटना है या कोई अन्य कारण जुड़ा हुआ है। फिलहाल परिजन शोक में डूबे है और गांव में मातम का माहौल है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


