BPL 2026: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) 2026 की शुरुआत के दूसरे दिन यानी आज क्रिकेट जगत के लिए एक दुखद खबर सामने आई। ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच महबूब अली जाकी का अचानक निधन हो गया। बीपीएल के तीसरे लीग मैच में ढाका कैपिटल्स का सामना राजशाही वॉरियर्स से होना था। यह मैच सिलहेट में दोपहर 1 बजे से खेला जाना था। मैच से कुछ ही मिनट पहले यह दुखद घटना हुई, जिसने न सिर्फ टीम बल्कि पूरे क्रिकेट जगत को स्तब्ध कर दिया।

जानकारी के अनुसार, महबूब अली जाकी टीम को मैच की तैयारी करा रहे थे, तभी मैदान पर उन्हें हार्ट अटैक आया और वह गिर पड़े। मौके पर मौजूद स्टाफ ने तुरंत सीपीआर दिया, लेकिन स्थिति नियंत्रण से बाहर थी। उन्हें तुरंत एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस खबर की पुष्टि करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया। बोर्ड ने कहा: “BCB गेम डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के स्पेशलिस्ट पेस बॉलिंग कोच और BPL 2026 में ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच महबूब अली जाकी (59) के निधन पर बोर्ड गहरा शोक व्यक्त करता है। फास्ट बॉलिंग और बांग्लादेश क्रिकेट के विकास में उनके योगदान को हम हमेशा सम्मान और आभार के साथ याद करेंगे। इस बड़ी क्षति की घड़ी में हम उनके परिवार, दोस्तों, सहकर्मियों और पूरे क्रिकेट समुदाय के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।”

देखें VIDEO

महबूब अली जाकी बांग्लादेश क्रिकेट में लंबे समय से योगदान दे रहे थे। उनका क्रिकेट के प्रति समर्पण और खिलाड़ियों के विकास में उनके प्रयासों को हमेशा याद किया जाएगा। उनके निधन से ढाका कैपिटल्स टीम और पूरे बीपीएल आयोजन को गहरा झटका लगा है।

इस दुखद घटना के बाद टीम और आयोजकों ने मैच शुरू करने से पहले शोक प्रकट किया और सभी खिलाड़ियों और स्टाफ ने महबूब अली जाकी को श्रद्धांजलि दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H