कुमार इंदर, जबलपुर। बांग्लादेश हिंसा पर विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक किशन प्रजापत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा- भारत सरकार बांग्लादेश से संबंध खत्म कर व्यापारिक प्रतिबंध लगाए। जबलपुर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक किशन प्रजापत ने पीएम मोदी से कड़े कदम उठाए जाने की मांग की।

मैं पीता नहीं हूं…पिलाई गई है…: शराबी ने गाने के साथ बीच सड़क पर किया हाईवोल्टेज हंगामा, फिर…

पाकिस्तान प्रायोजित इस्लामिक कट्टरता

राष्ट्रीय संयोजक ने बांग्लादेश हिंसा को पूरे विश्व के सामने चुनौती बताया। बांग्लादेश में पाकिस्तान प्रायोजित इस्लामिक कट्टरता वाली विचारधारा के लोगों के द्वारा सरकार चलाने का आरोप लगाया। किशन प्रजापत ने बांग्लादेश में हिंदुओं को घरों से निकालकर मारने, संपत्तियां लूटने और बहन बेटियों से रेप का आरोप लगाया है। बांग्लादेश हिंसा पर विश्व समुदाय की चुप्पी पर भी विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल ने सवाल उठाए। कहा- जमाती विचारधारा वाले लोग हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे हैं।

3 कैदियों के फरार मामले में बड़ी कार्रवाईः 2 जेलर, 1 एक जेल प्रहरी निलंबित, जेल डीजी वरुण कपूर

हाईकोर्ट से अनुमति मिलने के बाद जबलपुर में निकली शौर्य यात्रा

शौर्य यात्रा में विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक किशन प्रजापत शामिल हुए। शौर्य यात्रा हिंदू एकता की अलख जगाते हुए कई इलाकों से होकर गुजरी। पूर्व में विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल को जिला प्रशासन ने शौर्य यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी थी। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों से यात्रा निकलने पर तनाव की स्थितियों को देखते हुए प्रशासन ने इजाजत नहीं दी थी। जिला प्रशासन द्वारा अनुमति न दिए जाने पर विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद शनिवार को भव्यता के साथ शौर्य यात्रा निकाली गई। विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल की शौर्य यात्रा को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट पर रहा।

किशन प्रजापत,राष्ट्रीय संयोजक,विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H