कुंदन कुमार/पटना। देवघर में बीजेपी नेता आशुतोष कुमार के भाई की मौत के मामले ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। इस घटना को लेकर आरजेडी नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने झारखंड सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे है और सरकार को ऐसी घटनाओं पर सख्त कदम उठाने चाहिए। तेज प्रताप ने मुख्यमंत्री से दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और निष्पक्ष जांच कराने की अपील की।
अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जरूरत
तेज प्रताप ने कहा कि यह घटना कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है और सरकार को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए मजबूत कदम उठाने होंगे। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना भी व्यक्त की।
सोशल मीडिया पर धमकी का लगाया आरोप
तेज प्रताप यादव ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी दी गई है। इस संबंध में उन्होंने सम्राट चौधरी को पत्र लिखा है और मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए FIR भी कराई है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा से संबंधित मामलों को हल्के में नहीं लिया जा सकता।
आवास खाली करने पर बोले
राबड़ी देवी के सरकारी आवास खाली करने के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि यह सरकारी मकान है इसलिए उसे खाली करना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि नियम सभी पर समान रूप से लागू होते है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


