अहमदाबाद. आश्रम चलाने के लिए बच्चों को अगवा कर श्रद्धालुओं से चंदा जुटाने के काम में लगाने के आरोप से घिरा स्वयंभू बाबा स्वामी नित्यानंद देश छोड़कर फरार हो गया है. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक नित्यानंद के खिलाफ बुधवार को एक दंपति ने अपनी दो बेटियों को छुड़ाने के लिए केस दर्ज कराई थी.
केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने बाबा की दो महिला अनुयायियों साध्वी प्राण प्रियानंद और प्रियातत्व रिद्धि किरण को गिरफ्तार किया गया था. दोनों पर चार बच्चों को कथित तौर पर अगवा कर उन्हें एक फ्लैट में बंधक बनाकर रखने का आरोप है.
अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक एसवी अंसारी ने बताया कि नित्यानंद विदेश भाग गया है. नित्यानंद कर्नाटक में अपने खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज होने के बाद ही देश छोड़कर भाग गया था और उसे यहां ढूंढना समय की बर्बादी होगी. उसके भारत आने के बाद ही गिरफ्तारी हो सकती है.
आश्रम में सर्च ऑपरेशन, 43 टैबलेट और कई मोबाइल जब्त
पुलिस ने नित्यानंद के आश्रम में सर्च ऑपरेशन चलाया है. आश्रम से चार लैपटॉप, 43 टैबलेट, पेन ड्राइव और कई मोबाइल जब्त किये गए. पुलिस ने कहा कि फिलहाल नित्यानंद की तलाश नहीं कर रहे हैं. पहले हम गिरफ्तार की गईं अनुयायियों से पूछताछ करेंगे. सुबूत जुटाएंगे, फिर आगे की कार्रवाई करेंगे.