मोहम्मद करीमुल्लाह/मधुबनी। जिले में बीते दिनों से हो रही लगातार चोरी की घटनाओं से परेशान लोगों को पुलिस ने बड़ी राहत दी है। अंधराठाढी और बाबुबरही थाना क्षेत्र में हुई छह चोरी की वारदातों का पुलिस ने सफल उद्भेदन करते हुए एक संगठित चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
विशेष टीम ने रची रणनीति
शुक्रवार शाम मधुबनी एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि चोरी के मामलों को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। झंझारपुर एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की गई और गिरफ्तारियां की गईं।
गिरफ्तार आरोपी और उनकी भूमिका
गिरफ्तार आरोपियों में अनुज कुमार झा, शिवम कुमार, शिवशंकर यादव, दीपक साह, मुकेश कुमार, अखलाकुर रहमान और गोपाल कुमार गोसाई शामिल हैं। पुलिस के अनुसार सभी आरोपी मिलकर मंदिरों और घरों को निशाना बनाते थे और संगठित तरीके से चोरी को अंजाम देते थे।
भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस ने टेम्पो बैट्री, माइक, यूनिट स्पीकर, पंखा मोशन मशीन, पानी की मोटर और पीतल के बर्तन सहित करीब 15 प्रकार का सामान बरामद किया। इससे स्पष्ट हुआ कि गिरोह विभिन्न स्थानों से योजनाबद्ध ढंग से चोरी करता था।
पूछताछ में मिली अहम जानकारी
पूछताछ में आरोपियों ने कई घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की है। पुलिस अब इनके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस ने अपराध के खिलाफ अभियान जारी रखने की बात कही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


