अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. अलीनगर थाना क्षेत्र के महेवा हाइवे पर शनिवार तड़के सड़क हादसे में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- ‘रेपिस्ट’ के पक्ष में नेता जी! कुलदीप सिंह सेंगर के समर्थन में पूर्व सासंद बृजभूषण शरण का बड़ा बयान, जानिए आखिर ऐसा क्या कहा?
बता दें कि महेवा गांव निवासी शमशेर बियार (50) सुबह टहलने निकले थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. टक्कर इतनी भीषण थी कि शमसेर बियार की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही अलीनगर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- हवस, हैवानियत और हवालातः 15 साल की किशोरी को अकेला पाकर 2 युवकों ने किया रेप, दरिंदगी की वारदात जानकर दहल उठेगा दिल
मृतक शमसेर बियार मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. अलीनगर इंस्पेक्टर अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


