Rashmika Mandanna Action Movie: रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म मायसा की पहली झलक सामने आते ही यह चर्चा का केंद्र बन गई है. इसे भारत की पहली ऐसी पैन-इंडिया फिल्म बताया जा रहा है, जिसमें महिला कलाकार लीड रोल में नजर आएंगी. दमदार एक्शन और इमोशनल ड्रामा से भरपूर इस फिल्म में रश्मिका अब तक के अपने सबसे खतरनाक और इंटेंस अवतार में दिख रही हैं, जिसने दर्शकों के होश उड़ा दिए हैं.

Also Read This: ‘धुरंधर’ दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 9वीं भारतीय फिल्म बनी, देखिए 1000 करोड़ रुपये के एलीट क्लब में शामिल फिल्मों की पूरी लिस्ट…

 फर्स्ट ग्लिम्प्स में जलते हुए जंगल, सशक्त बैकग्राउंड स्कोर और प्रभावशाली ओपनिंग नैरेशन के साथ रश्मिका का किरदार मायसा बेहद प्रभाव छोड़ता है. उनका गुस्सा, जुनून और तीखी मौजूदगी इस झलक को रोंगटे खड़े कर देने वाला अनुभव बनाती है.

Rashmika Mandanna Action Movie
Rashmika Mandanna Action Movie

Also Read This: OMG! इस मूवी से बाहर हुए रणवीर सिंह ?

मायसा एक हाई-ऑक्टेन इमोशनल एक्शन थ्रिलर है, जिसमें रश्मिका गोंड जनजाति की एक मजबूत महिला की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म का निर्देशन रविंद्र पुल्ले ने किया है. इसे अनफॉर्मूला फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म रश्मिका के कॅरिअर की सबसे यादगार फिल्मों में से एक बनती नजर आ रही है.

Also Read This: हॉलीवुड से लेकर भारतीय सिनेमा तक, AI अब चला रहा है नई फिल्म इंडस्ट्री…