दिल्ली. उत्तराखंड के हरिद्वार शहर में लोग बड़ी हसरत लेकर कव्वाली का प्रोग्राम सुनने गये थे लेकिन वहां कुछ ऐसा हुआ कि जान बचाकर लोगों को भागना पड़ा.
दरअसल हरिद्वार में एक कव्वाली के कार्यक्रम में सिर्फ बैठने को लेकर लड़ाई शुरु हो गई जो बाद में भीषण मारपीट में तब्दील हो गई. उसके बाद कव्वाली का कार्यक्रम जंग का मैदान बन गया. आयोजन के दौरान लोगों ने एक दूसरे पर जमकर कुर्सियां फेंकी. जिसमें किसी का सिर फूट गया तो किसी की टांग टूट गई.
किसी तरह लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और लोगों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.